कोरबा । वार्डों में लगाए जा रहे निगम के राजस्व वसूली शिविरों के दौरान एक ही दिन में शिविरों के माध्मय से की जाने वाली राजस्व की वसूली दस लाख रुपये से अधिक रही, वहीं शिविरों के माध्यम से राजस्व की वसूली डेढ़ करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। इधर करदाता एवं बकायादार स्व-स्फूर्त शिविरों में पहुंचकर वर्तमान वर्ष की कर राशि सहित पूर्व वर्षों की बकाया राशि को जमा करा रहे हैं। करदाताओं की सुविधा एवं निगम को देय बकाया करों व देयकों के सुगम भुगतान के मद्देनजर वार्डों में राजस्व वसूली शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से निगम के देय संपत्ति कर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, पांच फीसदी जलकर एवं जलकर, भवन-दुकान किराया सहित निगम को देय अन्य करों व देयकों का भुगतान लिया जा रहा है। निगम के संपत्ति कर अधिकारी श्रीधर बनाफर ने बताया कि तिथिवार व वार्डवार निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्डों में आयोजित किए जा रहे शिविरों के दौरान अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की कर राशि निगम कोष में जमा कराई जा चुकी है। शनिवार को विभिन्न वार्डों में आयोजित किए गए शिविरों के दौरान एक ही दिन में 10 लाख 10 हजार 650 रुपये की रिकॉर्ड राजस्व वसूली की गई।
करदाता स्व-स्फूर्त जमा कर रहे करों की राशि
राजस्व वसूली शिविरों में काफी संख्या में करदाता स्व-स्फूर्त पहुंच रहे हैं तथा निगम को देय वर्तमान वर्ष के करों के साथ-साथ बकाया करों का भुगतान भी उनकी ओर से किया जा रहा है। शिविरों में पहुंचने वाले करदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इस के लिए समुचित व्यवस्थाएं निगम अमले ने की है। वहीं करदाताओं को पूर्व वर्ष की बकाया सहित संपूर्ण राशि जमा करने पर वर्तमान वर्ष के संपत्ति कर की राशि में 6.25 फीसदी की छूट प्रदान की जा रही है। इसके अलावा नए भवन मकान व अन्य सम्पत्तियां जिनमें संपत्ति कर, स्वनिर्धारण अभी तक नहीं किया गया है, उनके स्व-विवरणी फॉर्म भरकर संबंधित जोन कार्यालयों में राशि सहित जमा कराई जा रही है।