सीहोर। एक दिन पहले जहां बुदनी एसडीएम कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था वहीं दूसरे दिन शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने डिस्ट्रिक होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में छापा मारते हुए एएसआईएम को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एएसआईएम राजेश दुबे ने मेस एडवांस के समायोजन के लिए अपने ही आरक्षक से चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस में पदस्थ सैनिक विकास शर्मा मेस कमांडर हैं। इन्होंने मेस के काम के लिए ऑफिस से एडवांस लिया था। सैनिक विकास शर्मा की इस एडवांस राशि का समायोजन होना था। मेस एडवांस समायोजित नहीं किया गया था। एएसआईएम राजेश दुबे ने सैनिक विकास का मेस एडवांस समायोजित करने के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। एएसआईएम ने कहा कि ऑडिट चल रहा है, ऐसे में अगर मेस एडवांस समायोजित नहीं हुआ तो तुम्हें आगे दिक्कत होगी। इसकी शिकायत विकास ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल को की। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने होमगार्ड कमांडेंट कार्यालय में दबिश दी। जैसे ही सैनिक ने एसआईएम को रिश्वत के रुपए दिए, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों उसे दबोच लिया।
एडवांस एडजस्ट करने एएसआईएम ने अपने ही साथी सैनिक से मांगी 4 हजार की रिश्वत