डबरा। शहर के रामगढ़ चौराहे पर झगड़ा हो गया। एक दूसरे को गालियां दी और बाद में मारपीट कर दी। मारपीट कर दिए जाने के बाद फरियादी ने सिटी थाने में मामला दर्ज कराया। मामला सोमवार शाम का है। थाने पहुंचे रवि पुत्र हाकिम जाटव निवासी शुक्ला डेयरी ने बताया कि रामगढ चौराहे के पर अनिल, भटा, टनटन और कलुआ जाटव ने उसकी मारपीट कर दी। पहले गालियां दी और मारपीट की। जिसकी सुनवाई कर तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर शहर के गुप्तापुरा में 9 मार्च को दो लोगों ने मिलकर एक की मारपीट कर दी। फरियादी चंदन पुत्र अशोक आदिवासी निवासी सदर ने बताया कि मंटू खटीक और चिंटू ने उसके साथ मारपीट कर दी। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
दो पक्षों में झगड़ा क्रॉस मामला दर्ज