ग्वालियर । दिल्ली के जीबी पंत अस्तपाल के सुप्रसिद्घ हृदय रोग चिकित्सक यूसुफ जमाल ने महावीर भवन कंपू में 600 लोगों के हृदय की निशुल्क जांच की। शिविर में हृदय जांच के लिए सुबह से ही लोग महावीर भवन पहुंच गए थे। शिविर में डॉ.यूसुफ जमाल ने कहा कि 40 की उम्र पार होने के बाद व्यक्ति को समय-समय पर जांच करानी चाहिए। साथ ही कसरत आदि भी करते रहना चाहिए।
2500वां भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव न्यास एवं रोटरी क्लब ने निशुल्क हृदय रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में डॉ. यूसुफ जमाल व उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। डॉ. यूसुफ जमाल ने शिविर में आए लोगों से कहा कि आज के दौर में शारीरिक व्यायाम करना भी जरूरी है। शारीरिक व्यायाम से हृदय मजबूत होता है। इस अवसर पर डॉ. यूसुफ जमाल, महावीर भवन न्यास के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, शरद गंगवाल, मनीष चतुर्वेदी ने भगवान महावीर के चित्र के पास दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मनीष राममोहन त्रिपाठी, जीडी लढ्डा, धरमकुमार गोधा, ललित जैन आदि शामिल थे।
खान-पान पर रखें ध्यान
डॉ.यूसुफ ने कहा कि 40 की उम्र के बाद लोगों को अपने खान-पान में भी परहेज रखना चाहिए। खाने में अत्याधिक तला हुआ व गरिष्ठ भोजन नहीं लेना चाहिए। साथ ही सुबह-सुबह घूमना चाहिए।