दिल्ली में हुई इस शादी में लिखी गई थी Jyotiraditya Scindia के कांग्रेस छोड़ने की स्क्रिप्ट

नई दिल्ली / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब तक इनके 22 समर्थक विधायक भी पार्टी छोड़ चुके हैं। इस तरह मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब अल्पमत में गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कहा जा रहा है कि वे बीते कई दिनों से पार्टी आलाकमान से खफा था, लेकिन राजधानी दिल्ली में हुए एक शादी के दौरान जो कुछ हुआ, उसने आगे की दशा-दिशा तय कर दी। यह शादी थी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की। इस दौरान हुए भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी हिस्सा लिया था। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस रिसेप्शन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया था। कहा जा रहा है कि तब शिवराज सिंह ने ही अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में बताया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद ही पीएम मोदी और अमित शाह ने पूरे मामले पर विचार किया और तीन दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा में एंट्री पर सहमति दे दी।


क्या हुआ था उस रिसेप्शन में


जेपी नड्डा के बेटे गिरीश नड्डा की शादी के रिसेप्शन की एक तस्वीर भी सामने आई है। इसमें अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के अन्य नेता नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह पहला मौका रहा जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में भाजपा नेताओं ने गंभीरता से चर्चा की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक विधायक किस तरह भाजपा का साथ दे सकते हैं और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन सकती है।


 

बता दें, होली के दिन यह बड़ी खबर आई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है। इससे ठीक पहले उन्होंने दिल्ली में पहले अमित शाह और फिर पीएम मोदी से बात की थी।