धूमधाम से मनाया चैतरई महापर्व

चारामा । गोंड़वाना समन्वय समिति ब्लॅाक द्वारा चैतरई महापर्व (मडका पडूम) आदिवासी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम गोंड़वाना धाम जैसाकर्रा में संपन्न हुआ। इस दौरान स्व. सूरज सिंह कांगे मांझी मुखिया को श्रद्वांजलि भी अर्पित की गई। गोंड़वाना धाम में सामाजिक रीति-रिवाज अनुसार देव की पूजा-अर्चना के बाद नगर के कोरर चौक स्थित स्व. रामप्रसाद पोटाई चौक में समाज द्वारा समाज का ध्वजारोहण कर पूजा की गई। मडका पदम समर्पित किया गया। सभी ने एक-दुसरे को चैतरई महापर्व की बधाई दी। इस कार्यक्रम में समाज प्रमुख जीवन ठाकुर, रोहित नेताम, ठाकुरराम कश्यप, गौतम कुंजाम, रामनाथ जुर्री, गंभीर ठाकुर, रामसाय गावडे, सुरजू नेताम, मडादार, बंशी नेताम, ललित गोटी, पुरूषोत्तम गोटी, धनसाय सेवता, मनीराम सेवता, मंगल कांगे, मुन्ना कुंजाम, प्रभु पोया, पुन्नू तारम, लक्ष्मीकांत गावड़े, दिलीप सलाम, पवन नेताम, हजारी पद्दा, टकेश्वर उईके, हेमलाल जुर्री, श्रवण दर्रो सहित आदि उपस्थित थे।