भितरवार। नगर के प्रसिद्घ दाऊधाम मंदिर में श्रीमती गोदावरी देवी द्वारा श्रीराम जानकी व रामदरबार व भगवान राधा कृष्ण की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसमें 5 दिवसीय अनुष्ठान के बाद प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा की गई। दाऊधाम में श्री गिर्राज मंदिर के पास नवनिर्मित मंदिर परिसर में 5 दिवसीय अनुष्ठान में स्तंभ स्थापना के बाद देवी देवताओं का आवाहन पूजन के उपरांत बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई। मंदिर में स्थापना के पहले पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान पं गिर्जेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर भगवान की आराधना और अनुष्ठान हवन पूजन सहित देर शाम तक विविध आयोजन हुए। क्षेत्र के लोगों द्वारा भी इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। मंदिर में भगवान श्रीराम माता जानकी जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित होगी साथ ही भगवान श्रीकृष्ण एवं राधारानी की भी प्रतिष्ठा की गई। अनुष्ठान में शामिल श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, माता सीता,लक्ष्मण व हनुमान के जयकारे लगाए। इस मौके पर गोदावरी देवी, पं गिरजेश उपाध्याय, जीतेंद्र शास्त्री, ऋषि स्वामी, वीर सिंह यादव, सोनू दुबे, नीलेश उपाध्याय, बल्ली सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दाऊधाम में नवनिर्मित मंदिर में की गई प्राण प्रतिष्ठा