दंगे में मरने वालों की संख्या हुई 48, दयालपुर में सबसे ज्यादा 11 हत्याएं

नई दिल्ली / दंगे को लेकर मिली शिकायतों पर मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला जारी है। अब यह आंकडा 436 पर पहुंच गया है, वहीं अभी तक पुलिस ने 1427 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इनमें दंगे में शामिल करीब तीन दर्जन लोगों की गिरफ्तारी डाली गई, बाकी को सुरक्षा के मददेनजर एहतियान पकड़ा गया था। इनके अलावा पुलिस ने आर्म्स के एक्ट 45 केस दर्ज किए गए। इसके साथ ही अब मरने वाले लोगों की संख्या 48 पहुंच गई है। हिंसा में घायल हुए आकिब (18) नाम के एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। गोकुलपुरी, भागीरथी विहार और करावल नगर इलाके में नाले से मिले पांच शव की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सभी बॉडी राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मॉर्चरी में है। पुलिस इस जिले में लापता हुए लोगों या फिर थानों में दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड को खंगाल उनक शिनाख्त के प्रयास में लगी है। नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक में एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा को पिछले महीने डीसीपी साउथ ईस्ट का चार्ज दे दिया गया था। तब से ही खाली हुई कुर्सी पर किसी की नियुक्ति नहीं हुई थी। दंगे में काफी लोगों की मौत हुई और साम्प्रदायिक तनाव फैल जाने की वजह से अब नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक में एडिशनल डीसीपी के तौर पर मोहम्मद अख्तर रिजवी को लाया गया है। वह इस जिले में एसीपी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यहां उनकी पोस्टिंग इसलिए की गई ताकि वे बेहतर ढंग से लोगों को समझा बुझा सकें।


हिंसा में 287 मकान जले, 79 घर खाक हो गए, 327 दुकान जलीं, 422 लोग घायल हुए


हिंसा में सरकार ने राहत एवं पुनर्वास काम की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे करीब करीब पूरा कर लिया है। इस संबंध में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सोमवार शाम तक के सर्वे के आधार पर कुल 287 मकान और 327 दुकान जली है। इसमें 79 घर पुरी तरह से जले पाए गए। 168 घर अच्छे खासे जले है। 40 मकान कम जले है। उन्होंने बताया कि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक हिंसा में 41 शव मिले है। वहीं, 422 लोग घायल हुए है। बता दें दिल्ली सरकार प्राथमिकता के आधार पर हिंसा में घायल, घर जलने और मृतकों के परिवार को तत्काली राहत राशि उपलब्ध करा रही है। इसमें 20 हजार रुपए घायलों को, 25 हजार रुपए मकान जलने वालों को और 1 लाख रुपए मृतकों के परिजनों को तत्काल दिए गए है। सरकार की तरफ से दी जानकारी के अनुसार अभी तक मृतक 22 परिवारों को मुआवजा की राशि बांट दी गई है।


दस्तावेज की कॉपी के लिए डीएम कार्यालय से कर सकते हैं संपर्क
सिसोदिया ने कहा कि जिन लोगों के दस्तावेज घर में जल गए है। वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिला अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें। वहां पर अपने दस्तावेज जलने की जानकारी दी। वहां से उनके डुप्लीकेंट दस्तावेज बनाने की कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन मुआवजा के लिए पीड़ितों के आधार कार्ड और पहचान पत्र तत्काल बनाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।


Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना