छेड़छाड़ का विरोध करने गए एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़े, पिस्टल लेकर पहुंचा छात्र

भोपाल / बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के शारीरिक शिक्षा विभाग की गेस्ट फैकल्टी व क्रिकेट कोच सुनील कुमार के खिलाफ छात्रा द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के मामले में गुरुवार को फुल वोल्टेज ड्रामा हुआ है। विवि परिसर में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच झूमाझटकी भी हुई। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई से जुड़ा एक व्यक्ति पिस्टल लेकर विवि पहुंचा। हंगामा बढ़ा तो विवि को पुलिस का सहारा लेकर उन्हें दूर कराना पड़ा। कुलपति प्रो. आरजे राव और प्रभारी रजिस्ट्रार शैलेंद्र जैन ने एडिशन एसपी संजय साहू और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में दाेनों संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। यह चर्चा एक घंटा तक चली। इसमें जमकर बहस हुई। इस दौरान विवि की यौन उत्पीड़न कमेटी के सभी सदस्य और शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राएं भी मौजूद रहीं। जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए तो कमेटी की सदस्य डॉ. मोना पुराेहित नाराज होकर मीटिंग हॉल से बाहर जाने लगीं, लेकिन उन्हें कुलपति ने ऐसा करने से रोक दिया।


जांच कमेटी पर उठाए सवाल - एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने यौन उत्पीड़न कमेटी की जांच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कमेटी ने छात्रा के परिजन को खबर क्यों नहीं दी। कमेटी ने बताया कि जानकारी दी गई है, लेकिन वे आ नहीं सके। 
 छात्रा पर दबाव बनाने की कोशिश- एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि यह छात्रा पर दबाव बनाने की कोशिश है। अभी तक एनएसयूआई कहां थी। अब बंदूक, डंडे लेकर आकर हंगामा करने से क्या होगा। जांच में दोनों पक्षों को सुना जाना चाहिए।


यह गंभीर मामला... हंगामा करना गलत, दूसरा पक्ष भी सुनेंगे
यह गंभीर मामला है। यौन उत्पीड़न कमेटी जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर जो तथ्य सामने आए उसके अाधार पर कार्रवाई की गई थी। दूसरा पक्ष भी सुना जाएगा। दोनों पक्षों से यही बात कही गई है। इस तरह किसी को हंगामा नहीं करना चाहिए। संचालक डॉ. अखिलेश कुमार के खिलाफ जो शिकायत आई है, उसके अनुसार ताे यह प्रकरण चार साल पुराना प्रकरण है। यह जांच के दायरे में नहीं आएगा।  -प्रो. आरजे राव, कुलपति, बीयू