भिंड। शर्त लगाने की चक्कर में चंबल नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। सतीश कुशवाह नाम के युवक ने अपने दोस्त से तेज बहाव में नहर पार करने की शर्त लगा ली। इसके बाद सतीश नहर में कूद गया और उसका दोस्त बेराज पर खड़ा हो उसका वीडियो बनाने लगा। बेराज में बहाव काफी तेज होने के कारण सतीश दूर तक बहता चला गया। सतीश ने वीडियो बना रहे दोस्त को हाथ से इशारा भी किया लेकिन जब तक उसका दोस्त उसके पास पहुंचता उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण थकावट बताया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जिस वक्त सतीश नहर में कूदा उस वक्त बहाव काफी तेज था। नहर पार करते समय उसे अधिक परिश्रम करना पड़ा और यही उसकी मौत का कारण बना। सिंचाई के लिए इन दिनों चंबल नहर में पानी छोड़ा जा रहा है। बेराज पर पानी का बहाव काफी तेज है।
चंबल नहर में डूबने से एक युवक की मौत, किनारे खड़ा दोस्त बनाता रहा वीडियो