बूथ स्तर की तैयारियां पूरी

चारामा। कांकेर लोकसभा की सीट पर होने वाले मतदान के लिए ब्लॉक के सभी बूथ में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। 16 अप्रैल को ही सभी मतदान दल अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान संबंधी सभी तैयारियां पूर्ण कर लिए। पुलिस के आला अधिकारी के निर्देश पर हर मतदान केन्द्र पर पुलिस के जवान भी एक दिन पहले से ही तैनात कर दिए गए हैं। मतदान के लिए नगर पंचायत और जनपद पंचायत के 59 ग्राम पंचायतों के 98 ग्रामों में मतदान होना है। इसमें कुल 97 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पूरे ब्लॉक में 38 हजार 748 पुरुष एवं 40 हजार 221 महिलाएं कुल 78 हजार 969 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस मतदान को संपन्न कराने में लगभग 450 मतदान कर्मी, 11 सेक्टर अधिकारी व 10 मास्टर ट्रेनर लगे हुए हैं। जनपद पंचायत के ग्राम हल्बा, चिनौरी, मुडखुसरा, उडकुडा में चार नये मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है। नगर पंचायत चारामा में 6 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं जिसमें पोलिंग बूथ क्रमांक 159 नाकापारा स्कूल में 1405 मतदाता, पोलिंग बूथ क्रमांक 160 जनपद प्राथमिक शाला में 1364 मतदाता, बूथ क्रमांक 161 बाजारपारा स्कूल में 915 मतदाता और 161(क) में 590 मतदाता, 162 बूथ क्रमांक बालक हाईस्कूल में 1408 मतदाता और बूथ क्रमांक 163 कन्या हाईस्कूल में 1332 मतदाता मतदान करेंगे। इस चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा नगर के बूथ क्रमांक 163 कन्या हाईस्कूल में वेब कैमरे की मदद से चुनाव गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक है। निर्धारित समय तीन बजे तक जो भी मतदाता कतार में लगा रहेगा, उसे ही मतदान देने का अधिकार होगा। इसके बाद आने वालों को मतदान नहीं करने दिया जाएगा।