भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, एक लाख हेक्टेयर में फसलें चौपट

भोपाल  / बेमौसम ओलाबारी ने शुक्रवार को भिंड और मुरैना के करीब 250 गांवों में तबाही मचा दी। भिंड, गोहद, अटेर, मेहरगांव में 25 से 30 मिनट तक बेर से बड़े आकार के ओले गिरे। इससे एक लाख हेक्टेयर में खड़ी गेहूं-सरसों की फसल चौपट हो गई। गोहद के भीकमपुरा में एक मोर की मौत हो गई। 200 गांवों में हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसल बिछ गई ऐसे ही हालात मुरैना के 50 से ज्यादा गांवों में दिखे।  


होली के एक दिन बाद बारिश का एक और दौर
वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि महाकाैशल के मंडला, उमरिया, मलाजखंड में बारिश हुई। ग्वालियर और गुना में भी पानी बरसा। राजधानी में बैरसिया से सटे कुछ गांवाें में मामूली बूंदें पड़ीं। हाेली के एक दिन बाद मालवा- निमाड़ छाेड़कर प्रदेश के ज्यादातर हिस्साें में बादल छाने और बारिश हाेने का अनुमान है।