भारत में 2 और केस सामने आए; स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा से बचें

नई दिल्ली / भारत में दिल्ली और तेलंगाना में कोरोनावायरस से संक्रमण के 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली में जिस व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है, वह कुछ दिनों पहले इटली से लौटा था। जबकि तेलंगाना में संक्रमित पाया गया युवक दुबई से आया था। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नागरिकों को चीन, ईरान, कोरिया, सिंगापुर और इटली की यात्रा से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रभाव को देखते हुए अन्य देशों में भी यात्रा प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि देश के 21 हवाई अड्डों, 12 बंदरगाहों और 65 छोटे बंदरगाहों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक हवाई अड्डों पर पांच लाख से ज्यादा यात्रियों की जांच की जा चुकी है। जबकि बड़े और छोटे बंदगाहों पर 12,431 यात्रियों की जांच की जा चुकी है। 23 लोगों के सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। उनके नतीजों का इंतजार किया जा रहा है।


भारत में 5 मामलों की पुष्टि


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन लोगों में आज कोरोना की पुष्टि हुई है, फिलहाल उनकी स्थिति ठीक है और उनकी निगरानी की जा रही है। भारत में अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले केरल के तीन युवकों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हालांकि, उनकी स्थिति में सुधार के बाद तीनों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी थी।


इटली में 34 लोगों की मौत


इटली के लोम्बार्डी में 85 भारतीय छात्रों को हफ्तेभर के लिए क्वारैंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया है। इटली में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है और 1694 मामले सामने आए हैं। लोम्बार्डी में पाविया के इंजीनियरिंग विभाग के एक नन-टीचिंग फैकल्टी में संक्रमण के बाद से छात्रों में दहशत बढ़ गई है। 15 अन्य स्टाफ को अलग-थलग कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पाविया में फंसे 85 भारतीय छात्रों में 25 तेलंगाना, 20 कर्नाटक, 15 तमिलनाडु, 4 केरल, 2 दिल्ली और राजस्थान, गुड़गांव और 1-1 देहरादून के हैं। इनमें से करीब 65 इंजीनियरिंग छात्र हैं।


बेंगलुरु की एक छात्रा अंकिता केएस ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, ‘‘हम में से आधे छात्रों ने टिकट बुक कराई थी, लेकिन फ्लाट्स हर दिन कैंसिल हो रही हैं। नई टिकट काफी महंगी हैं। यहां किराने की दुकानों में तेजी से स्टॉक खत्म हो रहा है। हमें डर है कि स्थिति और खराब हो सकती है, इसलिए, भारत सरकार से अपील है कि वह हमें निकालने के लिए कदम उठाए।’’


अमेरिकी में 2 लोगों की मौत


उधर, अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को देश में दूसरे मौत की पुष्टि की। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को देश में दूसरी मौत की सूचना दी। पब्लिक हेल्थ- सिएटल एंड किंग काउंटी ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार और शनिवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो गया है, जबकि 89,073 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं।


‘भारत पहुंचने के बाद भी लोगों को अलग-थलग रखा जा रहा’


इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के छात्र पुरुषोत्तम कुमार मधु 10 मार्च को भारत के लिए उड़ान भरने वाले हैं, लेकिन इस बात को लेकर संशय है कि फ्लाइट संचालित होगी या नहीं। पुरुषोत्तम ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि खाड़ी देशों से जाने वाली ज्यादतर उड़ानें रद्द की जा रही हैं। वहीं, भारतीय हवाईअड्डों पर पहुंचने के बाद वहां भी 10-15 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाना भी चिंता का विषय है।’’


चीन में एक दिन में 42 लोगों की मौत


चीन के बाहर सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दक्षिण कोरिया में सामने आए हैं। यहां 4335 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 26 लोगों की मौत हो गई। चीन में एक दिन में 42 लोग मारे गए हैं। मौतों का आंकड़ा अब 2912 हो गया है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई में 2803 व्यक्ति मारे जा चुके हैं।


सिंध प्रांत में 13 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद


कोरोनानवायरस के कारण पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने 13 मार्च तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। पूरे सिंध में सार्वजनिक और निजी शिक्षण संस्थान 2-13 मार्च तक बंद रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोनावायरस को शीर्ष स्तर का खतरा घोषित कर दिया हैष संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहेनॉम ने कहा, ‘‘हमने वायरस के फैलाव और प्रभाव के आकलन के बाद पाया है कि यह दुनियाभर के लिए बड़ा खतरा बन गया है।’’


ईरान में फंसे नागरिकों को वापस लाएगा भारत


ईरान में कोरोनावायरस से अब तक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक संक्रमण के 385 मामले सामने आए हैं। भारत यहां फंसे अपने नागरिकों को वापस लाएगा। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा था कि दोनों देश के अधिकारी इस पर बातचीत कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 350 कश्मीरी छात्र और सिख श्रद्धालु ईरान से वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। भारत ने ईरान से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं।


60 से ज्यादा देशों में फैला कोरोनावायरस
चीन में 80026, द. कोरिया में 4335, इटली में 1694, ईरान में 978, जापान में 256, फ्रांस और जर्मनी में 130, सिंगापुर में 106, हॉन्गकॉन्ग में 98, अमेरिका में 89, स्पेन में 84, बहरीन में 47, कुवैत में 45, थाईलैंड में 42, ताइवान में 40, ब्रिटेन में 36, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में 29-29, स्विट्जरलैंड में 27, कनाडा में 24, यूएई में 21, नार्वे और इराक में 19-19, नियतनाम में 16, स्वीडन और ऑस्ट्रिया में 14-14, इजराइल, नीदरलैंड्स, मकाउ और लेबनान में 10-10, सैन मारिनो में 8, क्रोएशिया और ग्रीस में 7-7, इक्वाडोर, ओमान, फिनलैंड में 6-6, मेक्सिको में 5, डेनमार्क, पाकिस्तान में 4-4, कतर, चेक रिपब्लिक, जॉर्जिया, आइसलैंड, फिलीपींस, रोमानिया, अजरबैजान में 3-3, बेल्जियम, रूस, मिस्र, ब्राजील में 2-2 संक्रमित हैं।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image