बेटे की शादी के लिए लिया था कर्ज, सूदखोर से परेशान पिता ने की आत्महत्या

ग्वालियर । हनुमान नगर गोल पहाड़िया में 50 साल के राजू जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सब्जी का ठेला लगाता था। राजू ने बेटे की शादी के लिए दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। सूदखोर कर्ज वसूली के लिए मकान पर कब्जा करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि सूदखोर बापूदेव की प्रताड़ित से तंग आकर ही राजू ने आत्महत्या की है। जनकगंज थाना पुलिस राजू के आत्महत्या करने का कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।


गोल पहाड़िया स्थित हनुमान नगर निवासी राजू पुत्र हरमुख जाटव बेटे विनोद के साथ सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का गुजारा कर रहा था। राजू ने शुक्रवार को आत्महत्या करने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर राजू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तड़के राजू जाटव की इलाज के दौरान मौत हो गई।


बेटे की शादी के लिए लिया था दो लाख का कर्ज


 

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दो साल पहले बेटे विनोद की शादी के लिए उन्होंने दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। परिजनों ने बताया कि सूदखोर बापूदेव कर्ज वसूली के लिए राजू पर दबाव डाल रहा था। जिससे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।


राजू जाटव ने जहर खाकर आत्महत्या की है। सूदखोर से परेशान होने के साथ अन्य बातें भी शुरूआती जांच में सामने आई हैं। आत्महत्या का वास्तविक कारण पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


 

प्रीति भार्गव, टीआई जनकगंज थाना