बीएस-4 वाहन बचे हुए जल्दी निकाल दें, 31 मार्च के बाद नहीं करेंगे पंजीयन

ग्वालियर। आरटीओ ने शनिवार को शहर के ऑटोमोबाइल्स डीलरों की बैठक ली। जिसमें हिदायत दी गई कि बीएस-4 वाहन आप जल्दी से जल्दी निकाल दें। क्योंकि 31 मार्च के बाद इन वाहनों का पंजीयन नहीं किया जाएगा।


दरअसल बीएस-3 वाहन 2017 में ही बंद हो चुके हैं। अब बीएस-4 वाहनों की बिक्री बंद करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। परिवहन विभाग सभी ऑटोमोबाइल्स डीलर को पहले ही पत्र भी जारी कर चुका है। इसी क्रम में शनिवार को सभी ऑटोमोबाइल्स डीलरों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें केवल एक ही डीलर के पास करीब 200 दो पहिया वाहन बीएस-4 मॉडल के बचे हैं। अन्य के पास 50-60 वाहन ही हैं। आरटीओ एमपी सिंह ने सभी को समझाईश दी है कि 25 मार्च तक जो भी गाड़ियां बिके उनके दस्तावेज कार्यालय में जमा कर दिए जाएं। जिससे समय रहते पंजीयन हो सके। क्योंकि यदि 31 मार्च के बाद बीएस-4 वाहन के पंजीयन नहीं किए जाएंगे। इससे जो लोग गाड़ी खरीदेंगे उनको खासी परेशानी झेलना पड़ेगी।