अमृतसर / कोरोनावायरस के 3 और संदिग्ध गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इन मरीजों में आस्ट्रेलिया से आया एक दंपति भी शामिल है। इन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी। जिन्हें एयरपोर्ट पर ही डाक्टरों ने जांच के बाद गुरु नानक देव अस्पताल की आईसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया। गुरु नानक देव अस्पताल की आईसोलेशन वार्ड में दाखिल मरीजों की संख्या करीब छह हो गई है। जिसमें से इटली के बाप-बेटे की प्रीलिमिनरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, बाकी के मरीजों के सैंपल भेजे गए है। सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने कहा कि अब तक 3 संदिग्ध मरीज अस्पताल में दाखिल हुए हैं, जिनके नमूने जांच के लिए भेज दिए गए है और उन्हें डाक्टरी निगरानी में रखा जा रहा है। वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए गुरु नानक देव अस्पताल में जहां आईसोलेशन वार्ड स्थापित की गई है। अब यहां कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए लैब तैयार की जा रही है। प्रस्ताव सेहत विभाग से मंजूरी भी मिल चुकी है। पुरानी स्वाईन फ्लू की लैब को ही अपडेट किया जाएगा। यहां सेहत विभाग की तरफ से स्पेशल किट होंगी। इससे यह टेस्ट किया जाएगा। यहां टेस्ट करने के बाद इसकी रिपोर्ट यहीं से ही 24 घंटे में मिल जाया करेगी। फिलहाल यहां टेस्ट के बाद भी अस्पताल प्रबंधन को इसकी रिपोर्ट पुणे की लैब में भेजने ही पड़ेंगे।
अमृतसर में कोरोना के तीन और संदिग्ध दाखिल, आस्ट्रेलिया से आए दंपती भी शामिल