अमेरिका से महू आई विदेशी युवती हुई बीमार, जांच के लिए भेजे सैंपल

इंदौर। यूएसए से महू कॉन्फ्रेंस में पहुंची विदेशी युवती के बीमार होने पर उसे विजय नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण दिखने के बाद उसके सैंपल पुणे लेबोरेटरी भेजे गए हैं। युवती महू में एक वेटरनरी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद वह बीमार हुई। इसलिए कॉन्फ्रेंस में उसके संपर्क में आने वालों की जांच अभी नहीं की गई। युवती की हालत चिंताजनक नहीं है। दुबई से लौटे युवक व इटली से लौटी युवती की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के रूप में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने चार सरकारी और 18 निजी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। एमआरटीबी अस्पताल में 30 बिस्तर का अलग से एक वार्ड तैयार किया जा रहा है। शुक्रवार को वार्ड में पलंग लगाकर इसे व्यवस्थित कर लिया गया। अब आईसीयू सहित वेंटिलेटर व अन्य व्यवस्था की जा रही है।


 

डॉक्टरों की टीम व जांच के लिए भी व्यवस्था की गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि घबराने के बजाय एहतियात बरतना जरूरी है। खांसी, सर्दी या बुखार के मरीजों से दूरी बनाए रखें। मरीजों को खांसते या छींकते समय रूमाल रखने सहित जांच कराने की सलाह दें। कलेक्टर लोकेश जाटव ने कोरोना वायरस की जांच के लिए आने वाले संदिग्ध मरीजों को ओपीडी की लाइन लगने के बजाय सीधे ही जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सावधानी रखकर इसका बचाव करने की बात कही है।


 

ये रखें सावधानी


भीड़ वाले इलाकों या मॉल आदि जाने से बचें।


खांसते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें।


घर में आसपास किसी को बुखार हो तो डॉक्टर को दिखाएं।


गर्म पेय पदार्थों का उपयोग करें।


खांसी के मरीज खुले में न छींकें।


बाहर से आने के बाद या खाना खाते समय हाथ धोएं।


विदेश से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को दें जानकारी।


मास्क व सैनेटाइजर की बढ़े दाम


भारत में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद मास्क व सैनेटाइजर के दाम बढ़ने लगे हैं। कई मेडिकल संचालकों के पास एन 95 मास्क नहीं हैं, लेकिन थ्री लेयर मास्क हैं। इनकी कीमत 30 रुपये प्रति नग तक पहुंच गई है। इसे लेकर द ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मास्क निर्माता कंपनियों व डीलर्स को पत्र लिखा है। इसमें थ्री लेयर व एन 95 मास्क उपलब्ध कराने को कहा है। जनरल सेक्रेटरी राजीव सिंघल ने बताया कि आने वाले समय में मास्क की कमी हो सकती है। पत्र लिखकर इन्हें विदेश भेजने व ब्लैक में लेने वालों की पहचान करने को लिखा है। साथ ही विदेश भेजने से पहले भारत में ही इन्हें उपलब्ध कराने के लिए भी पत्र में लिखा गया है।


इन अस्पतालों में बने हैं आइसोलेशन वार्ड


6 बिस्तर : पीसी सेठी अस्पताल


6 बिस्तर : एमवाय अस्पताल


28 बिस्तर : एमआरटीबी


10 बिस्तर : महू


90 बिस्तर : प्राइवेट अस्पताल