ग्वालियर। आरटीई कार्यकर्ता अनूप यादव ने नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। सीएसपी विश्वविद्यालय सहित अन्य अधिकारियों को डाक से भेजी शिकायत में यादव ने कहा कि उन्होंने सिटी प्लानर की कई अनियमितताओं की शिकायतें की हैं। श्री वर्मा ने शिकायतें वापस लेने का दबाव डाला। चार फरवरी को रूप सिंह स्टेडियम के पास कुछ लोगों ने उसे रोका और शिकायतें वापस न लेने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
आरटीई कार्यकर्ता ने सिटी प्लानर पर झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप