आज खुलकर मनाएं होली, 27 डिग्री रहेगा अधिकतम पारा, दिल्ली के 12 सेंटरों पर एक्यूआई संतोषजनक रहा; कल हो सकती है बारिश

नई दिल्ली / होली के दिन मंगलवार को अगर आप मौसम की वजह से खुलकर नहीं खेलने का मन बना रहे हैं तो उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि मंगलवार को दिन का मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज होगा। रात को बादल चमक सकते हैं। बुधवार 11 मार्च को बादल रहेंगे, बिजली चमकेगी और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 12 मार्च को भी बिजली चमकेगी और 20-30 किमी की स्पीड से हवा भी चलेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।


 आगे क्या | 14-15 मार्च को सुबह हल्का कोहरा या धुंध भी पड़ने की संभावना 
13 मार्च को भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस बिगड़े मौसम के बीच 14-15 मार्च को सुबह हल्का कोहरा या धुंध भी पड़ने की संभावना है जो मार्च के महीने में अमूमन कम होता है। इसी तरह अधिकतम तापमान 11-15 मार्च के बीच 25-26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11-12 मार्च को 15-16 डिग्री व 13-15 मार्च के बीच 13-14 डिग्री रहने की संभावना है। यानी दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा। रात का पारा भी 13-15 मार्च के बीच सामान्य से नीचे रहेगा। सोमवार को धूप भी निकली लेकिन अधिकतम तापमान 25.2 डिग्रीदर्ज किया गया।


प्रदूषण का हाल | शादीपुर में सबसे साफ रही आबोहवा, एक्यूआई 77
दिल्ली के 12 सेंटरों समेत गुड़गांव में एयर क्वालिटी संतोषजनक रही। सीपीसीबी की सोमवार शाम चार बजे की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली का एक्यूआई 123 दर्ज किया। सबसे साफ आबोहवा शादीपुर एरिया में रही यहां एक्यूआई 77 रहा। इसके अलावा अलीपुर में 78, आईटीओ पर 79, लोधी रोड पर 81, पूसा में 85, नॉर्थ कैंपस में 86, इहबास में 91, सोनिया विहार में 92, आया नगर में 93, पटपड़गंज और मंदिर मार्ग में 96 और मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर 98 एक्यूआई रहा। एनसीआर के गुड़गांव में 81 एक्यूआई रहा। इसके अलावा नोएडा में 102, ग्रेटर नोएडा में 131, गाजियाबाद मेें 113 और फरीदाबाद में 125 एक्यूआई रहा। 


अलर्ट| आज डीटीसी दोपहर 2 बजे से मिलेगी और मेट्रो की सवारी 2.30 बजे से
होली के मौके पर आप घर से निकल रहे हैं तो ध्यान रखें। सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की टीमें नियम तोड़ने वालों को पकड़ने के लिए मुस्तैद रहेगी तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट दोपहर 2 बजे तक छुट्‌टी पर रहेगा। डीटीसी व क्लस्टर की बसें दोपहर 2 बजे के बाद मिलेगी। इसी तरह मेट्रो की सवारी दोपहर 2.30 बजे से मिलेगी। डीएमआरसी ने साफ किया है कि मेट्रो की फीडर बसें पूरे दिन नहीं मिलंगी। डीटीसी प्रवक्ता के अनुसार होली पर 898 बसें चलेंगी। बसों की जानकारी के लिए 1800118181 और 011-41400400 पर संपर्क कर सकते हैं।