आज 145 कॉलोनियों में 3 से 4 घंटे गुल रहेगी बिजली

ग्वालियर । बोर्ड परीक्षाओं के कारण बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती बंद कर रखी है। केवल अवकाश वाले दिन ही मेंटेनेंस किया जा रहा है। ऐसे में रविवार को शहर की करीब 145 कॉलोनियों में मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसके बाद भी अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना बिजली गुल हो रही है।


सुबह 9 से दोपहर 2 बजेः पानी की टंकी पिछोरियों की पहाड़ी, भूरी माता का क्षेत्र, केशव मंदिर, पीली कोठी, बीजासेन नगर, कृष्णा कॉलोनी, पीपरी खोह, नादरिया माता का मंदिर, चौरसिया कॉलोनी, 14 वी बटालियन, वकील कॉलोनी, बंशीपुरा, कंकाली माता, बालाजी विहार, वैष्णो विहार, बालाजीपुरम, बालाजी धाम, एकतापुरी कॉलोनी, सांई कॉलोनी, शीतला माता रोड़, इंद्रलोक गार्डन, जैन मंदिर, रेडियंट स्कूल, राजीव नगर, हनुमान पहाड़िया, खजांची बाबा की दरगाह आदि।


 

सुबह 9 से दोपहर 1 बजेः ढोकलपुरा, पंचमुखी नगर, न्यू शारदा विहार, तिरूपति नगर, सांई विहार, गिरवई गांव, लोधी धर्मकांटा, हरकोटा, शीतला तिल्ली फैक्ट्री, बाबा वाली पहाड़िया, जेपी फुट वियर, चांदवाड़ी, बारहबीघा, प्रीतमपुर कॉलोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कॉलोनी, आनंद नगर, गड्डे वाला मोहल्ला, गिरजाबाग, सैनिक कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, बिलगईयों का पुरा, शिव शक्ति नगर, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाड़ी, सावरिया धाम, जैन कॉलोनी, 13 वी बटालियन, शीतला कॉलोनी, हैदरगंज, श्रीकृष्ण नगर, माधौगंज, कबूतरों की हाट, जम्बूरखाना, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कॉलोनी, 6 नंबर गली, कारवारी मोहल्ला, संतकुंअर कॉलोनी, नयापुरा, सिंधी कॉलोनी, मुर्गी फार्म, दुर्गा कॉलोनी, गोमती की फड़ी, मेवाती नगर, सखी विहार, माधौनगर, संजय नगर, गुप्तेश्वर कॉलोनी, तिघरा रोड, संजय नगर आदि।


 

सुबह 10 से सुबह 11ः30 बजेः समाधिया कॉलोनी, आपागंज, हाथीखाना, मुडकटी माता, लालकुंअर का पुरा, बेलदारों का पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैयद, जय श्रीराम कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, अयोध्या नगर, राजा गैस गोदाम, मास्टर कॉलोनी, जनकपुरी, कंबल केन्द्र, नेहरू पेट्रोल पंप, बाई साहब की परेड, शिंदे की मंडली, पाटनकर का बाड़ा, जनकगंज, छत्री बाजार, खासगी बाजार, चावड़ी बाजार, सेंट्रल लायब्रेरी, ढोली बुआ का पुल, बाई साहब की परेड, लोहागढ़ आदि।


सुबह 10 से दोपहर 1 बजेः उच्चदाब उपभोक्ता विंडसर हिल्स, एमके सिटी, सनवैली, कॉस्मोवैली, एलेक्जर, एलएनआईपीई, पशु चिकित्सालय, कृषि विश्वविद्यालय, डीडी मॉल स्टेशन, केशर बाग, रेसकोर्स रोड, वीआईपी बंगले, स्टेशन बजरिया, दूरदर्शन, आकाशवाणी क्वाटर, गांधी रोड, थाटीपुर गांव, सत्यदेव नगर, आकाशवाणी तिराहा आदि।


सुबह 10 से दोपहर 2 बजेः खटीक मोहल्ला, कंपनी बाग रोड, अग्रसेन चौराहा, न्यू दुर्गा कॉलोनी, घासमंडी, हरदेव की टाल, तिकोनिया, रिसाला बाजार, बजाज खाना आदि।


सुबह 9 से दोपहर 12 बजेः साइंस कॉलेज, हरिशंकरपुरम, महाराणा प्रताप नगर, नीड्म रोड, हरिदर्शन स्कूल, सरदार डेयरी, ओम कॉम्पलेक्स, रामबाग आदि।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image