आज 145 कॉलोनियों में 3 से 4 घंटे गुल रहेगी बिजली

ग्वालियर । बोर्ड परीक्षाओं के कारण बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती बंद कर रखी है। केवल अवकाश वाले दिन ही मेंटेनेंस किया जा रहा है। ऐसे में रविवार को शहर की करीब 145 कॉलोनियों में मेंटेनेंस के चलते 3 से 4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इसके बाद भी अलग-अलग क्षेत्रों में रोजाना बिजली गुल हो रही है।


सुबह 9 से दोपहर 2 बजेः पानी की टंकी पिछोरियों की पहाड़ी, भूरी माता का क्षेत्र, केशव मंदिर, पीली कोठी, बीजासेन नगर, कृष्णा कॉलोनी, पीपरी खोह, नादरिया माता का मंदिर, चौरसिया कॉलोनी, 14 वी बटालियन, वकील कॉलोनी, बंशीपुरा, कंकाली माता, बालाजी विहार, वैष्णो विहार, बालाजीपुरम, बालाजी धाम, एकतापुरी कॉलोनी, सांई कॉलोनी, शीतला माता रोड़, इंद्रलोक गार्डन, जैन मंदिर, रेडियंट स्कूल, राजीव नगर, हनुमान पहाड़िया, खजांची बाबा की दरगाह आदि।


 

सुबह 9 से दोपहर 1 बजेः ढोकलपुरा, पंचमुखी नगर, न्यू शारदा विहार, तिरूपति नगर, सांई विहार, गिरवई गांव, लोधी धर्मकांटा, हरकोटा, शीतला तिल्ली फैक्ट्री, बाबा वाली पहाड़िया, जेपी फुट वियर, चांदवाड़ी, बारहबीघा, प्रीतमपुर कॉलोनी, नीबू की बगिया, न्यू शीतला कॉलोनी, आनंद नगर, गड्डे वाला मोहल्ला, गिरजाबाग, सैनिक कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, बिलगईयों का पुरा, शिव शक्ति नगर, वीरपुर, महेशपुरा, नगरे की पहाड़ी, सावरिया धाम, जैन कॉलोनी, 13 वी बटालियन, शीतला कॉलोनी, हैदरगंज, श्रीकृष्ण नगर, माधौगंज, कबूतरों की हाट, जम्बूरखाना, कदम साहब का बाड़ा, मामा का बाजार, सिंधु आदर्श कॉलोनी, 6 नंबर गली, कारवारी मोहल्ला, संतकुंअर कॉलोनी, नयापुरा, सिंधी कॉलोनी, मुर्गी फार्म, दुर्गा कॉलोनी, गोमती की फड़ी, मेवाती नगर, सखी विहार, माधौनगर, संजय नगर, गुप्तेश्वर कॉलोनी, तिघरा रोड, संजय नगर आदि।


 

सुबह 10 से सुबह 11ः30 बजेः समाधिया कॉलोनी, आपागंज, हाथीखाना, मुडकटी माता, लालकुंअर का पुरा, बेलदारों का पुरा, तिल्ली फैक्ट्री, काला सैयद, जय श्रीराम कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, अयोध्या नगर, राजा गैस गोदाम, मास्टर कॉलोनी, जनकपुरी, कंबल केन्द्र, नेहरू पेट्रोल पंप, बाई साहब की परेड, शिंदे की मंडली, पाटनकर का बाड़ा, जनकगंज, छत्री बाजार, खासगी बाजार, चावड़ी बाजार, सेंट्रल लायब्रेरी, ढोली बुआ का पुल, बाई साहब की परेड, लोहागढ़ आदि।


सुबह 10 से दोपहर 1 बजेः उच्चदाब उपभोक्ता विंडसर हिल्स, एमके सिटी, सनवैली, कॉस्मोवैली, एलेक्जर, एलएनआईपीई, पशु चिकित्सालय, कृषि विश्वविद्यालय, डीडी मॉल स्टेशन, केशर बाग, रेसकोर्स रोड, वीआईपी बंगले, स्टेशन बजरिया, दूरदर्शन, आकाशवाणी क्वाटर, गांधी रोड, थाटीपुर गांव, सत्यदेव नगर, आकाशवाणी तिराहा आदि।


सुबह 10 से दोपहर 2 बजेः खटीक मोहल्ला, कंपनी बाग रोड, अग्रसेन चौराहा, न्यू दुर्गा कॉलोनी, घासमंडी, हरदेव की टाल, तिकोनिया, रिसाला बाजार, बजाज खाना आदि।


सुबह 9 से दोपहर 12 बजेः साइंस कॉलेज, हरिशंकरपुरम, महाराणा प्रताप नगर, नीड्म रोड, हरिदर्शन स्कूल, सरदार डेयरी, ओम कॉम्पलेक्स, रामबाग आदि।


Popular posts
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना