6 दिन बाद खुली 56 की दुकानें, सौंदर्यीकरण का काम 53 दिन में पूरा

इंदौर / देश-दुनिया में शहर के खानपान की पहचान बन चुके 56 दुकान के निर्माण कार्यों को नगर निगम ने 53 दिन में ही पूरा कर लिया। रविवार रात काम पूरा होते ही निगमायुक्त आशीष सिंह परिवार सहित यहां पहुंचे और तय समयावधि (56 दिन) से पहले काम पूरा करने पर अफसरों और कर्मचारियों को बधाई दी। 6 दिन बाद सोमवार को यहां स्थित दुकानें और लोगों की चहल-पहल भी प्रारंभ हो गई है। इंदौर नगर निगम द्वारा 56 दुकान क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का काम 15 जनवरी से काम शुरू किया था। इस दौरान पूरे रोड का कायाकल्प करने के साथ आकर्षक प्रवेश द्वार, आईलैंड, दुकानों पर एक जैसे इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, पौधारोपण जैसे कई काम किए गए। यहां आकर्षक एलईडी भी लगाई गई है।


लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकेंगे
56 दुकान परिसर में एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही है जो दोनों ओर से चालू रहेगी। इस पर क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण भी देखा जा सकेगा। इसके अलावा नगर निगम इस एलईडी पर विज्ञापन दिखाकर कमाई भी करेगा। दुकानों के सामने विशेष प्रकार की बैंच लगाई गई है। 


क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए स्टील के बोलार्ड लगाए गए है।


एक वक्त में दो हजार लोग यहां व्यंजनों का लुत्फ ले सकेंगे


34 सीसीटीवी कैमरे से होगी चौकसी


400 वर्गमीटर क्षेत्र में तैयार किया गया है फरारी शेड


यहां स्थित दुकानों में से 50 दुकानों का प्रतिदिन का टर्नओवर 15 से 20 लाख रुपए


8 से 10 हजार लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं यहां