25 अस्पताल 230 बेड, 12 जगह मेडिकल टेस्ट की सुविधा, 3.5 लाख एन-95 मास्क की व्यवस्था

नई दिल्ली / राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित मामला सामने आने के बाद दिल्ली सरकार ने उससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों पर बैठक की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपील की कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक बीमारी है, जो इलाज करने पर ठीक हो जाती है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए 25 अस्पताल तैयार किए है। इनमें 19 सरकारी और 6 निजी अस्पताल शामिल है। कोरोना संकमित मरीज के लिए 230 बेड तैयार है। वहीं 12 जगहों पर मेडिकल टेस्ट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा साढ़े तीन लाख एन-95 मॉस्क की व्यवस्था की गई है।  


कर्मचारियों को घर से अलग रहने की सलाह, एक मामले की पुष्टि


दिल्ली के पांच सितारा होटल होटल हयात रीजेंसी में ला पियाजा रेस्तरां में 28 फरवरी को भोजन करने वाले एक व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। एहतियातन होटल प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के आस-पास रहने वाले कुछ कर्मचारियों को 14 दिन तक अपने घर में अलग रहने के लिए कहा है। संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले कर्मचारियों के लिए 8 हजार किटें उपलब्ध हैं। जैन ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि दिल्ली में अभी तक कोरोना के एक मामले की पुष्टि हुई है। जैन ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर काफी तैयारियां की हैं।


कोरोना से घबराने नहीं सावधानी की जरूरत
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनके संपर्क में जो भी 10-12 लोग आए हैं, उनको अलग रखा गया है और उनसे बात हो रही है व जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा और दिल्ली का जो मामला बताया जा रहा है, उसमें पीड़ित शख्स एक ही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है।


सफदरजंग में कोरोनो वायरस से संक्रमित 40 संदिग्ध भर्ती
राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज के परिवार और उनके संपर्क में आए लाेगों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए है। सफदरजंग अस्पताल में करोनो वायरस के संक्रमण के 40 संदिग्ध मरीज को भर्ती किया गया है। इन पर डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है। इनमें ज्यादा पीड़ित संक्रमित मरीज रिश्तेदार बताए जा रहे है। इसमें आगरा के कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध 6 मरीज भी शामिल है। इन मरीजों के सैंपल जांच के लिए पूणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया है। इनके रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 56 बेड की सुविधा थी।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना