16 मार्च से किशनगढ़ के लिए शुरू होगी फ्लाइट, शुरुआती किराया 2800 रुपये

इंदौर। इंदौर से अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिए 16 मार्च से सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी। निजी उड़ान कंपनी स्टार एयर द्वारा अजमेर के नजदीकी एयरपोर्ट किशनगढ़ के लिए यह फ्लाइट शुरू की जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। अभी इसका प्रारंभिक किराया 2800 रुपये रखा है।


एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल के मुताबिक कंपनी अभी इंदौर से बेलागावी (कर्नाटक) के बीच संचालन करती है। यहां से गोवा केवल 100 किलोमीटर दूर है। कंपनी ने पहले ही घोषणा की थी कि वह किशनगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। अब कंपनी ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसके लिए भी अपने एबिंयर एयरक्राफ्ट का उपयोग करेगी। यह कंपनी का इंदौर से दूसरा ऑपरेशन होगा।


यह रहेगा समयः जानकारी के मुताबिक यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी। इंदौर से दोपहर 3 बजे उड़ान भर 4 बजकर 5 मिनट पर किशनगढ़ पहुंचेगी, जबकि वापसी में साढ़े चार बजे वहां से निकलकर 5 बजकर 35 मिनट पर इंदौर आएगी। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसे नियमित कर दिया जाएगा।