विज्ञान महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेला का हुआ शुभारंभ

विज्ञान महाविद्यालय में कॅरियर अवसर मेला का हुआ शुभारंभ




छोट-छोटे उद्योग लगाकर ज्यादा से ज्यादा


ग्वालियर l बदलते हुए परिवेश में हमें छोटे-छोटे उद्योग लगाने होगें, तभी हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दे सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रत्येक जिलों में रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को मिले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेले के साथ साथ स्वयं का व्यवसाय कैसे कर सकते हैं इसकी भी जानकारी रोजगार मेलों के माध्यम से दी जा रही है।  विद्यालय परिषर में आयोजित दो दिवसीय कॅरियर अवसर मेले में 20 कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्ताशय के विचार विधायक मुन्नालाल गोयल ने शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला में कहे। जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के एडी एमआर कौशल, भारतीय नौसेना के कैप्टन डॉ. संजय चाम्ब्याल, विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार की प्रंसिपल डॉ. सुशीला माहौर, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय प्रंसिपल डॉ. बीएल अहिरवार सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।
ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग म.प्र शासन द्वारा लगाये गए दो दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला के शुभारंभ अवसर पर कहा कि आप सभी युवा हैं और अभी से अपनी दिशा तय कर कॅरियर बनाने में लग जायें तभी हमे सफलता मिलेगी। स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे कि कोई भी काम बडा छोटा नहीं होता हैं काम करने का जुनून होना चाहिए। हमें रोजगार ही प्राप्त नहीं करना है रोजगार देना भी है। विधायक श्री गोयल ने संस्थाओं द्वारा रोजगार व स्वयं का व्यापार करने की जानकारी के लिए लगाये गए स्टॉल पर जाकर जानकारी ली।
 


उच्च शिक्षा विभाग के एडी श्री एमआर कौशल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है। कॅरियर अवसर मेले का आयोजन शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय एवं विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है।
कॅरियर मेले का उद्धेश्य फाइनल इयर के छात्रों को लाभ देना तथा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के साथ छोटे-छोटे उद्योग भी लगाने के लिए प्रेरित करना। इस कॅरियर अवसर मेले में स्टारटप इंडिया और डिजीटल इंडिया के सेमिनार भी आयोजित किये गए हैं। साथ ही शासकीय योजनाओं का कैसे लाभ ले सकते हैं उसके लिए कई संस्थाओं ने अपने अपने स्टाॅल लगाये हैं। जहां उनको कॅरियर चुनने में मदद मिल सके। पहले दिन कॅरियर अवसर मेले में लगभग 1800 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय महिला औधोगिक प्रशिक्षण संस्था, डाक जीवन बीमा, चलो गांव की ओर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी, भारतीय नौसेना, नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल मध्य प्रदेश, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड आदि संस्थाओं द्वारा प्रतिभागियों को रोजगार एवं स्वयं के उद्योग के बारे में जानकारी दी।