विधानसभा का बजट सत्र जारी, टिड्‌डी हमला

विधानसभा का बजट सत्र जारी, टिड्‌डी हमला


कर्जमाफी पर हंगामे के आसार


जयपुर / 15वीं विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को फिर से शुरू हो गया है। इसमें भाजपा टिड्डी हमला, कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी में हुए घोटाले और खनन घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर सदन में सरकार की घेराबंदी करेगी। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि बजट सत्र में हम सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि विधानसभा के अंदर सरकार कोई बहाने से भागे नहीं, इसलिए हम चाहेंगे कि सदन में बहस हो। इसके लिए हम नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की अगुवाई में सदन में पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे।


संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है, लेकिन सदन चलाने की जिम्मेदारी विपक्ष की भी है। राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भयावह स्थिति में है। सरकार ने जो 1 लाख 16 हजार करोड़ की योजना बनाई थी दिसंबर तक उसका 34% भी व्यय नहीं कर पाई। राठौड़ बोले कि प्रदेश की जेलों में संगठित गिरोह संचालित हो रहे हैं। विधायक दल के विधायकों ने इस बार तारांकित सवालों का कोटा पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर जनता त्रस्त है उन पर पहले छोटे समूहों में चर्चा की जाएगी, उसके बाद उन्हें सदन में लेकर जाएंगे।


राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने विधायक दल की बैठक ही नहीं कर पा रही क्योंकि सरकार को डर है कि उनके खुद के विधायक सरकार पर सवाल खड़ा नहीं कर दें। राठौड़ ने कहा कि यह पहली सरकार जिसके लिए विपक्ष का काम उसके खुद के विधायक और मंत्री कर रहे हैं। कभी पर्यटन मंत्री कभी खाद्य मंत्री कभी यातायात मंत्री और कभी खान मंत्री सरकार पर प्रहार कर रहे हैं। धारीवाल ने कहा कि बजट सत्र को लेकर सरकार पूरी रणनीति तैयार कर ली है, लेकिन गलत बातों को सरकार सहन नहीं करेगी।