वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत्त युवकों ने,बीच सड़क दरोगा और सिपाही को डंडे से बुरी तरह पीटा

वाहन चेकिंग के दौरान नशे में धुत्त युवकों ने,बीच सड़क दरोगा और सिपाही को डंडे से बुरी तरह पीटा


मुरादाबाद/उत्तरप्रदेश। शनिवार शाम पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि तभी कुछ युवकों को चेकिंग टीम ने रोका। जिसके बाद हुई कहासुनी में नशे में धुत्त युवकों ने पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। नशे में धुत्त युवक गालियां बकते हुए पुलिस कर्मियों और दरोगा को पीट रहे थे।
तभी सिपाही द्वारा चेकिंग के लिए बाइक को रोके जाने से गुस्साए एक युवक ने मारपीट चालू कर दी। बचाव करने आए दरोगा को भी युवक ने पीटा। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


क्या है मामला


जिले के थाना मझोला में चौराहे पर दरोगा धर्मेंद्र सोलंकी और सिपाही प्रेमपाल वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी सिपाही ने एक बाइक सवार को रोका। युवक सिपाही से बहस करने लगा। सिपाही ने जब युवक की गाड़ी की चाबी निकाल ली तो दोनों की बीच का विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया, और मारपीट शुरू हो गई। सिपाही को बचाने के लिए आए दरोगा को भी युवक ने बुरी तरह से पीटा। उसने सिपाही से डंडा छिनकर दोनों को मारना चालू कर दिया। इस मारपीट की घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को पिटता देख एक शख्स ने मोबाइल में वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपी युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है।


मारपीट करने वालों में एक बर्खास्त सिपाही भी


मारपीट में घायल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सोलंकी और सिपाही प्रेमपाल को साई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मझोला थाने के इंस्पेक्टर अपराध सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट करने वाले दो आरोपियों में एक बर्खास्त सिपाही मेरठ के किठौर थाने के असीरपुर का रहने वाला पुरुषोत्तम वर्मा हैं। उसका दूसरा साथी काशीरामनगर का आदेश कुमार है। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। मौके से फरार हुआ आरोपी मोनू नाम का युवक है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।