उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां

उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां




रंगोली प्रतियोगिता संपन्न,वार्षिकोत्सव  8 को.


ग्वालियर l शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं के साथ-साथ बालकों ने भी हिस्सा लिया बच्चों ने अपनी रंगोली में गणपति, तीन रंगों की रंगोली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेव गर्ल चाइल्ड नो स्मोकिंग आदि पर खूबसूरत रंगोलियां बनाई अंजलि भदोरिया की रंगोली जो कि "से नो पॉलिथीन बैग" पर आधारित थी जिसमे स्लोगन के माध्यम से संदेश दिया पॉलीबैग जो खाएगी गाय मर जाएगी ।
ना सडे न गले पॉलीथिन पर्यावरण का नाश करें । अमर चड़ार कक्षा 12 ने अपनी रंगोली में नो स्मोकिंग दे देते हुए रंगोली बनाई निर्णायक मंडल में श्रीमती रेखा मुले एवं श्रीमती प्रतिभा भदौरिया थी । सांस्कृतिक प्रभारी डॉ दीप्ति गौड़ ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में वर्ष भर हुई सांस्कृतिक साहित्यिक खेलकूद के विजेताओं और विगत सत्र में परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों को कल दिनांक 8 फरवरी को दोपहर 1 बजे से होने वाले वार्षिक उत्सव एवम् पुरस्कार वितरण  समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा ।


वार्षिक उत्सव के मुख्य अतिथि मुन्नालाल गोयल जी विधायक होंगे तथा विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह जी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शिक्षा संभाग ग्वालियर विकास जोशी जी जिला शिक्षा अधिकारी जिला ग्वालियर एवं गणमान्य अतिथि के रुप में संजीव शर्मा डीपीसी ग्वालियर अशोक दीक्षित एडीपीसी, श्रीमती मंजू सिंह बी ई ओ मुरार ,श्रीमती गीता मौर्य अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ बृजेश गुप्ता जी पूर्व पार्षद उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जे पी मौर्य करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिसकी जोर शोर से आज रिहर्सल बच्चों ने की ।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना