ठंड लगने से थाने के अंदर आरक्षक की मौत,थानों में जमीन पर सो रहे हैं सिपाही

ठंड लगने से थाने के अंदर आरक्षक की मौत,थानों में जमीन पर सो रहे हैं सिपाही


जबलपुर /आधुनिक पुलिसिंग की बात करने वाले पुलिस विभाग के थानों में इतने संसाधन भी नही की अपने सिपाही को ठंड से बचाया जा सके। दिनरात आम जनता की सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए थाने में ढंग से आराम करने की भी समुचित व्यवस्था नही है। इस कड़कड़ाती ठंड में आरक्षकों को जमीन पर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। ताज़ा मामला जबलपुर का हैं जहाँ आत्याधिक ठंड के प्रकोप से खमरिया थानान्तर्गत रात में ड्यूटी के दौरान थाने में पदस्थ आरक्षक सुनील परतेती की मौत हो गयी। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा के रहने वाले सुनील परतेती(29) की रात की ड्यूटी कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पे लगाई गई थी। उनके साथ और भी आरक्षक थाने में ड्यूटी में लगाये गए थे। वहीं करीब 1 बजे रात में जब सुनील परतेती सोने गए लेकिन जब सुबह 5 बजे उनके साथियों ने उन्हें उठाया तो उनके शरीर मे कोई हलचल नहीं हुई। तत्काल थाने में पदस्थ आरक्षकों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्टर के द्वारा आरक्षक को चेक करवाया गया तो डॉक्टर ने आरक्षक सुनिल परतेती को मृत घोषित कर दिया।


इनका कहना


आरक्षक सुनील परतेती की ड्यूटी रात की पाली में लागई गयी थी। अपना काम खत्म करने के बाद जब सुनील परतेती सोने गए और जब उन्हें सुबह उठाया गया तो वह मृत पाए गए संभवता आत्याधिक ठंड के चलते मौत की आशंका दिख रही है वही पोस्टमार्टम के बाद किन कारणों से  मौत हुई है साफ हो पायेगा। साथ ही छिंदवाड़ा में रहने वाले आरक्षक सुनील परतेती के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।