थाईलैंड एयरपोर्ट पर 3 चीनी महिलाएं और उनके गुजराती पति भी रोके गए

थाईलैंड एयरपोर्ट पर 3 चीनी महिलाएं और उनके गुजराती पति भी रोके गए


अहमदाबाद / चीनी युवती से शादी करने वाले 3 युवक अहमदाबाद आ रहे थे, तब थाईलैंड एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया। इस कारण उनके गुजराती पति भी फंस गए। अब वे अहमदाबाद आने के लिए कोशिशें कर रहे हैं। भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, थाईलैंड एम्बेसी ने गुजराती युवकों को वापस भेजने की छूट दे दी, लेकिन उनकी चाइनीज पत्नियों को रोक लिया।


ये लोग चीन से थाईलैंड पहुंचे, वहां जब वे अहमदाबाद जाने के लिए फ्लाइट बदलने वाले थे, तभी थाईलैंड पुलिस ने उन्हें रोक लिया। मूल वडोदरा के सुनील सुंदरानी ने भास्कर को बताया कि पिछले काफी दिनों से वे काेरोना वायरस के चलते घर से बाहर नहीं निकल पाए थे। इसलिए परेशान होकर हमने अहमदाबाद आना तय किया। मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है। लेकिन पत्नी का पासपोर्ट चीनी है। इसलिए हमें चीन से भारत जाने की अनुमति मिल गई।


कोरोना के चलते चीनी युवती अहमदाबाद में रूकी | कोरोना वायरस के कारण भारत से चीन जाने वाले सभी फ्लाइट्स बेमुद्दत समय के लिए बंद कर दी गई है। ऐसे में एक शादी में शामिल होने आई चीनी युवती अहमदाबाद में ही रूक गई है। अब जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक उसे भारत में ही रुकना होगा।


4 फरवरी को थाईलैंंड पहुंचे | 4 फरवरी को हम चीन से थाईलैंड पहुंचे थे। यहां हम उतरे ही थे कि थाईलैंड एम्बेसी ने हमें रोक लिया। तब हमें कहा गया है कि जिनके पास इंडियन पासपोर्ट है, उन्हें अहमदाबाद जाने दिया जाएगा। पर चीनी लोग को भारत नहीं जाने दिया जाएगा। सुंदरानी ने बताया कि हम पिछले 50 घंटों से भारतीय एम्बेसी के सम्पर्क में हैँ। परंतु काेई जवाब नहीं मिल रहा है। अब पत्नी भले ही चीनी हो, पर उसे थाईलैंड में छोड़कर अहमदाबाद कैसे आया जा सकता है।