तेज़ रफ़्तार रेत के ट्रक ने एक पुलिसकर्मी सहित 2 को कुचला, पुलिसकर्मी की हालत गंभीर

तेज़ रफ़्तार रेत के ट्रक ने एक पुलिसकर्मी सहित 2 को कुचला, पुलिसकर्मी की हालत गंभीर


राजनैतिक संरक्षण के चलते रेत मफीयायों के होंसले इतने बुलंद हैं कि वो आमजन तो आमजन प्रशासन से भी झेंप नही खा रहे हैं अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने में पूर्ण सक्षम है।


नीमच। मध्यप्रदेश में अवैध रेत व खनन मफीयायों से प्रशासन एवं आमजन बुरी तरह त्रस्त हैं खनन माफियाओं के होंसले इतने बुलंद व बेलगाम है कि किसी से भी टकराने और अपने मार्ग में आने वाली हर बाधा को हटाने में सक्षम है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में नीमच जिले के सरवानिया के समीप देखने को मिला जहाँ रेत के अवैध ट्रक ने एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को कुचल दिया जिसमे पुलिसकर्मी को गंभीर चोटे आई हैं। पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसकी हालत बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने उदयपुर के लिए रेफर किया है।


क्या है मामला


रविवार सुबह जब रेत से भरा ट्रक सरवानिया चौकी क्षेत्र से तेज गति से गुजर रहा था तभी प्रधान आरक्षक भानुप्रताप और एक अन्य व्यक्ति को ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया बाद में पुलिस अपनी हिरासत में लेते हुए ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया और पुलिस इस आगे की तफ्तीश में जुट गई है।
रेत पर प्रतिबंध के बाद नीमच जिले में बड़ी तादात में अवैध रेत के ट्रक धड़ल्ले से अवैध परिवहन का राजस्थान से लाए जा रहे हैं और ये ट्रक अपने ऊपर कार्यवाही से बचने को लेकर तेज गति से सुबह सवेरे या देर रात निकलते हैं।