तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर संपन्न
मथुरा / स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन ब्रजेश्वरी बालिका इण्टर कॉलेज, बरसाना में हुआ।जिसकी अध्यक्षता जगदीश प्रसाद शर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि नंदगांव नगर मण्डल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर तथा मुख्य अतिथि संजय गोस्वामी रहे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्काउट मास्टर कैलाश कुमार कौशिक तथा डीओसी विनोद कुमार एवं आरएसएल देवेश कुमार ने दिया।जिसमें राधा बिहारी इण्टर कॉलेज एवं ब्रजेश्वरी बालिका इण्टर कॉलेज के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षकों द्वारा स्काउट एवं गाइड के बारे में विभिन्न जानकारी प्रदान की एवं उनको प्रथम तथा द्वितीय सोपान कराया गया। अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा स्काउट पर प्रकाश डाला । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी चर्चा की तथा कार्यक्रम में श्री राधा बिहारी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ एवं स्काउट मास्टर ओमप्रकाश चैधरी, विनोद कुमार भारद्वाज उपस्थित रहे।तथा स्काउट के बालकों के द्वारा मीनार बनाई गई एवं गाइडों के द्वारा गांठों को लगाकर दिखाया गया । अन्त में बृजेश्वरी बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती संध्या अग्रवाल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति तिवारी मैडम के द्वारा किया गया।