तरनतारन नगर कीर्तन ब्लास्ट

तरनतारन नगर कीर्तन ब्लास्ट


घायल गुरकीरत ने अस्पताल में तोड़ा दम, एक और गंभीर


तरनतारन / बाबा दीप सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को निकाले गए नगर कीर्तन में हुए ब्लास्ट में घायल 18 वर्षीय युवक गुरकीरत की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या अब तीन हो गई है।


आतिशबाजी के लिए ट्राॅली में रखे पोटेशियम में धमाके से शनिवार को मौके पर ही दोे बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 11 गंभीर घायलों में से एक गुरकीरत भी था। रविवार शाम को जख्मों की ताव न सहते हुए गुरकीरत ने दम तोड़ दिया। वहीं अभी एक और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।