सिविल हॉस्पिटल डबरा खुद दे रहा है बीमारियों को न्योता

सिविल हॉस्पिटल डबरा खुद दे रहा है बीमारियों को न्योता


डबरा / सिविल हॉस्पिटल डबरा में मातृशक्ति हर माह की अष्टमी के दिन प्रसूता विभाग में छोटे-छोटे बच्चों को  कपड़े एवं  महिलाओं को फल एवं  खाद्य सामग्री  वितरित करती हैं इसी को लेकर आज डबरा  तहसीलदार  नवनीत शर्मा  के साथ जब मातृशक्ति प्रसूता वार्ड में  महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित कर रही थी  तभी प्रसूता के  पलंग के नीचे गंदगी का अंबार देखने को मिला यहां तक कि पलंग पर गंदे चद्दर और कई गद्दे  फटे हुए  देखे गए यह मामला पहला नहीं है कई बार इस प्रकार के मामले सामने आए हैं परंतु इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जाता जबकि डबरा विधायक एवं महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन भी कईयों वार अस्पताल के कर्मचारियों को एवं स्टाफ को फटकार लगा चुकी हैं परंतु डबरा अस्पताल के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि शनिवार को परिवार कल्याण मंत्रालय  मध्यप्रदेश शासन की सचिव पल्लवी जैन ने भी कल सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था पर जब किसी अधिकारी का निरीक्षण होता है तो हॉस्पिटल को कांच की तरह चमका दिया जाता है जब मीडिया के द्वारा सिविल हॉस्पिटल की हालात के बारे में उनको अवगत कराया गया तो उन्होंने भी हॉस्पिटल में सुधार करने की बात कही लेकिन आज वही पुराने हालात सिविल हॉस्पिटल में देखने को मिले।