शाहीनबाग में बंट रही बिरयानी के केजरीवाल हैं प्रायोजक : योगी

शाहीनबाग में बंट रही बिरयानी के केजरीवाल हैं प्रायोजक : योगी


नई दिल्ली / शाहीन बाग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा है. दिल्ली के बदरपुर में योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल शाहीन बाग में बंट रही बिरयानी के प्रायोजक हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशहित का विरोध और देशविरोधियों का साथ केजरीवाल की आदत है और दिल्ली की जनता इसकी सजा देगी. उधर, भड़काऊ बयान देने पर आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के प्रचार पर रोक की मांग की है. एफआइआर दर्ज की भी मांग की है।
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "अनुच्छेद 370 हटने से केजरीवाल और पाकिस्तान को सबसे ज्यादा तकलीफ है. केजरीवाल शाहीन बाग में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरपुर से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह विधूड़ी और तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम विधूड़ी के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "केजरीवाल दिल्ली वासियों को साफ पानी तो उपलब्ध नहीं करा सके, यमुना को साफ नहीं कर सके, लेकिन गली-गली शराब के ठेके जरूर खुलवा दिए।
यमुना के पानी को जहरीला बना दिया और दिल्ली वासियों को अपनी ही तरह खासने पर मजबूर कर दिया है. मैं पूछना चाहता हूं अरविंद केजरीवाल को देशहित के कार्यों से क्या समस्या है. वे जामिया में पत्थरबाजी कर रहे लोगों का समर्थन कैसे कर सकते हैं? अभी हमारे लखनऊ में कुछ लोगों ने आगजनी करने का प्रयास किया तो हमने भी आगजनी करने वालों से ही नुकसान की भरपाई करना शुरू दिया और उसका बेहतर परिणाम निकला।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान "बोली से नहीं माने तो गोली से तो मान जाएंगे" पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनाव प्रचार पर तत्काल रोक की मांग की है. साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।साथ ही चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है।
चुनाव आयोग से समय न मिलने पर आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व अन्य नेता चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर कल धरना करेंगे. संजय सिंह ने कहा कि हार की हताशा में भाजपा दिल्ली का माहौल बिगाड़कर चुनाव टलवाना चाहती है।