शादी का प्रपोजल ठुकराने पर युवक ने छात्रा को चाकू से बुरी तरह गोदा, जांच में जुटी पुलिस


शादी का प्रपोजल ठुकराने पर युवक ने छात्रा को चाकू से बुरी तरह गोदा, जांच में जुटी पुलिस







ग्वालियर। मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे में एकतरफा प्यार में एक युवक ने छात्रा को चाकू से गोद डाला है. बुधवार दोपहर आरोपी ने छात्रा के घर में घुसकर उससे शादी करने की जिद की और जब उसने मना किया तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. जबकि घायल छात्रा को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है और पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घर में घुसकर छात्रा पर किया हमला:-

जिले के भितरवार कस्बे के वार्ड नंबर दो में रहने वाली वंदना आदिवासी बीए की छात्रा है. बुधवार दोपहर करीब 2 बजे भितरवार के घाटमपुर में रहने वाला हरजेंद्र रावत वंदना के घर में घुस आया. घर में घुसते ही उसने वंदना से शादी करने की जिद की. जबकि लड़की ने शादी से साफ इंकार करते हुए उसे घर से बाहर जाने को कहा. इस पर हरजेंद्र ने वंदना पर चाकू से हमला कर दिया. वंदना के हाथ-पैर और कंधे पर चाकू के गहरे घाव हो गए. वहीं शोर-शराब सुनकर वंदना के परिजन और पड़ौसी दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकला. परिजन घायल वंदना को पहले भितरवार अस्पताल में ले गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रैफर कर दिया है।

एकतरफा प्यार में किया हमला:-

छात्रा पर हमले की खबर मिलते ही भितरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि वंदना बीए की छात्रा है, वहीं आरोपी हरजेंद्र रावत मोबाइल की दुकान संचालित करता है. दोनों कॉलेज में साथ भी पढ़ते हैं. हरजेंद्र कई दिनों से वंदना पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिसकी उसने अपने घरवालों से भी शिकायत की थी. शादी की बात को लेकर ही हरजेंद्र ने वंदना पर हमला किया है. भितरवार थाना के जांच अधिकारी मान सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी हरजेंद्र के खिलाफ जानलेवा हमला करने के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं।




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा