सीतासागर में चला सफाई अभियान
दतिया। सीतासागर में चला सफाई अभियान,जिला पंचायत डिप्टी सीईओ धनंजय मिश्रा जी के नेतृत्व में चल रहा है सफाई अभियान , निरंतर जारी रहेगा अब सफाई अभियान , नगर पालिक का अमला एवं समाजसेवी संगठन के लोग सीतासागर पर पहुंचकर सीता सागर सुंदरीकरण के काम में प्रशासन का हाथ बटाने पहुचे प्रशासन की इस पहल से आमजन में भी साफ-सफाई को लेकर जागृति फैली है