समस्या बनी EVM मशीने, पीजी कॉलेज मे परीक्षा कराने के लिए प्रबंधन ने प्रकट की असमर्थता
शिवपुरी। आने वाली 3 मार्च से जीवजी विश्वविदयाल ने बीए,बीएसी और बीकॉम की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविदयालय में लगभग 15 हजार स्टूडेंट परिक्षा में शामिल होगें।लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने उक्त परिक्षा कराने में असमर्थता प्रकट कर दी हैं। और कहां कि कलेक्टर मेडम के पास हैं हल।
बताया जा रहा हैं कि शहर के पीजी कॉलेज में नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जिला प्रशासन ने ईवीएम रखकर स्ट्रांग रूम बना दिया था। एक साल से अधिक वक्त गुजर गया, यह मशीनें कॉलेज में ही रखी हैं। इससे पहले हुए चुनाव में जब भी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया, अक्सर 6 महीने में मशीनें दूसरी जगह शिफ्ट कर दी जाती थीं।