समाज शिक्षित होगा तो उसके विकास के लिए नये रास्ते बनेगें – हरिकृष्ण बिरला

समाज शिक्षित होगा तो उसके विकास के लिए नये रास्ते बनेगें – हरिकृष्ण बिरला


कहार समाज द्वारा भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया


कोटा / कहार-कीर-केवट समाज कि और से राजस्थान के बून्दी जिले के ग्राम झालीजी का बराना में पूर्णाहुति एवं महायज्ञ की पूर्व संध्या पर भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कहार समाज के स्त्री-पुरूषों ने भाग लिया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड कोटा के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि कहार समाज को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि समाज शिक्षित होगा तो उसके विकास के लिए नये रास्ते बनेगें।


अध्यक्षता कर रहे कहार-कीर-केवट-कश्यप-मेहरा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री हरिनन्द कहार ने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में संस्कारों को निर्माण होता है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाड़ौती कहार समाज उत्थान समिति कोटा के संभागीय अध्यक्ष राजेश कहार, संभागीय महामंत्री हरिमोहन कहार, भाजपा नेता महीप सिंह सौलंकी, किसान मोर्चा बून्दी के महामंत्री धर्मराज गुर्जर, एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा, लुहावद के सरपंच बद्री प्रकाश आर्य, कोटा नगर निगम के पार्षद विनोद नायक, मनु पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेन्द्र गुप्ता, एसटी मोर्चा के जिला मंत्री राम मीणा, भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र हाड़ा, कापरेन मण्डल अध्यक्ष लोकेश बागड़ा, भाजपा युवामोर्चा के नेता जितेन्द्र पापड़ीवाल, युवा मोर्चा कोटा के पदाधिकारी महेन्द्र खण्डेलवाल बिल्लु सहित अनेक सम्मानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इस अवसर पर अतिथियों का कहार समाज की महिलाओं एवं पुरूषो द्वारा गुलदस्ते, फूलमाला एवं साफा पहनाकर ढ़ोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी करके भव्य स्वागत किया गया। समारोह में समाज की ओर से मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला को स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के संत शिरोमणी मोडूराम जी महाराज ने गणेश वन्दना एवं केवट प्रसंग का सुन्दर भजन प्रस्तुत कर किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित संतो एवं प्रतिभावान छात्रों का मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला एवं अध्यक्षता कर रहे समाज के राष्ट्रीय महामंत्री हरिनन्द कहार द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर अभिनन्दन किया गया।


कार्यक्रम का संचालन संभागीय महामंत्री हरिमोहन कहार एवं संत बलदेव सिंह खालसा द्वारा किया गया। भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति में उपस्थित जनसमुह झूम उठा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image