समाज शिक्षित होगा तो उसके विकास के लिए नये रास्ते बनेगें – हरिकृष्ण बिरला

समाज शिक्षित होगा तो उसके विकास के लिए नये रास्ते बनेगें – हरिकृष्ण बिरला


कहार समाज द्वारा भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया


कोटा / कहार-कीर-केवट समाज कि और से राजस्थान के बून्दी जिले के ग्राम झालीजी का बराना में पूर्णाहुति एवं महायज्ञ की पूर्व संध्या पर भव्य सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में कहार समाज के स्त्री-पुरूषों ने भाग लिया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लिमिटेड कोटा के चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि कहार समाज को शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यदि समाज शिक्षित होगा तो उसके विकास के लिए नये रास्ते बनेगें।


अध्यक्षता कर रहे कहार-कीर-केवट-कश्यप-मेहरा समाज के राष्ट्रीय महामंत्री हरिनन्द कहार ने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में संस्कारों को निर्माण होता है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हाड़ौती कहार समाज उत्थान समिति कोटा के संभागीय अध्यक्ष राजेश कहार, संभागीय महामंत्री हरिमोहन कहार, भाजपा नेता महीप सिंह सौलंकी, किसान मोर्चा बून्दी के महामंत्री धर्मराज गुर्जर, एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा, लुहावद के सरपंच बद्री प्रकाश आर्य, कोटा नगर निगम के पार्षद विनोद नायक, मनु पब्लिक स्कूल के निदेशक राजेन्द्र गुप्ता, एसटी मोर्चा के जिला मंत्री राम मीणा, भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र हाड़ा, कापरेन मण्डल अध्यक्ष लोकेश बागड़ा, भाजपा युवामोर्चा के नेता जितेन्द्र पापड़ीवाल, युवा मोर्चा कोटा के पदाधिकारी महेन्द्र खण्डेलवाल बिल्लु सहित अनेक सम्मानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इस अवसर पर अतिथियों का कहार समाज की महिलाओं एवं पुरूषो द्वारा गुलदस्ते, फूलमाला एवं साफा पहनाकर ढ़ोल नगाड़ों एवं आतिशबाजी करके भव्य स्वागत किया गया। समारोह में समाज की ओर से मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला को स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भेंट की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज के संत शिरोमणी मोडूराम जी महाराज ने गणेश वन्दना एवं केवट प्रसंग का सुन्दर भजन प्रस्तुत कर किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित संतो एवं प्रतिभावान छात्रों का मुख्य अतिथि हरिकृष्ण बिरला एवं अध्यक्षता कर रहे समाज के राष्ट्रीय महामंत्री हरिनन्द कहार द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर अभिनन्दन किया गया।


कार्यक्रम का संचालन संभागीय महामंत्री हरिमोहन कहार एवं संत बलदेव सिंह खालसा द्वारा किया गया। भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति में उपस्थित जनसमुह झूम उठा।