रिश्वतखोर नायब तहसीलदार,25 हज़ार लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त के अंटे पर चढ़ा
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, सागर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर नायब तहसीलदार को रंगे हाथों दबोचा है।
लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला को उनके घर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नायब तहसीलदार ने अवैध खनिज से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली जप्त करने के पश्चात उसे छोड़ने के एवज में 35 हज़ार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके चलते फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त ने उक्त कार्रवाई की है। इस मामले में इनके चौकीदार की संलिप्तता भी सामने आई है। लोकायुक्त की इस कारवाही से पन्ना जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के गुन्नौर में पदस्थ नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला ने फरियादी बृज बिहारी प्रजापति से जप्त बालू रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में 35 हज़ार की मांग की थी जिस पर सौदा 25 हज़ार में तय हुआ। नायब तहसीलदार के दबाव से तंग आकर फरियादी बृज बिहारी प्रजापति ने लोकायुक्त सागर से उक्त आशय की शिकायत की।
लोकायुक्त सागर द्वारा उक्त मामले में टीम बनाकर पहले जांच की और फिर योजना बनाकर नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला के घर पहुंची। जैसे ही नायब तहसीलदार रविशंकर शुक्ला ने फरियादी बृज बिहारी प्रजापति से 25 हज़ार रुपए की रिश्वत ली लोकायुक्त द्वारा उसे घर में रंगे हाथों पकड़ लिया गया नायब तहसीलदार और उनका दलाल कोटवार दोनों धरे गए इसके पश्चात गुन्नौर थाना ले जाकर नायब तहसीलदार के विरुद्ध आपराधिक मामला भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत दर्ज कर कार्यवाही की गई।