रविदास जयंती मेले में टैटू आर्टिस्ट की हत्या

रविदास जयंती मेले में टैटू आर्टिस्ट की हत्या


रात साढ़े 12 बजे दोस्तों के बीच बहस हुई, गर्दन पर चाकू घोंपा


जालंधर / जालंधर में रविदास जयंती के मेले में रविवार देर रात एक युवक की दोस्तों ने हत्या कर दी। किसी बात को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले दो युवकों में बहस हो गई थी। इसके बाद एक युवक ने कुछ साथियों के साथ दूसरे पर हमला बोल दिया। उसे गर्दन में चाकू मारकर मौके पर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे अस्पताल में ले जाते वक्त रात करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गई। हमलावरों की संख्या 6 बताई जा रही है।


घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे की है। आबादपुरा का रहने वाला 26 साल का टैटू आर्टिस्ट सरबजीत अपने भाइयों और दोस्तों के साथ गुरु रविदास जयंती का मेला देखने के लिए आया था। इनमें पड़ोस का ही रहने वाला उसका दोस्त नीरज भी था, जिसके साथ किसी बात को लेकर सरबजीत की तीखी बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई और इसके बाद नीरज ने फोन करके अपने कुछ दोस्तों और भाइयों को बुला लिया। इन सभी ने आते ही सरबजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक युवक ने उसकी गर्दन पर किरच से वार कर दिया। इसके बाद एक-एक कर आरोपी ने पहले सिर और फिर मुंह पर भी वार किए। युवक सरबजीत के भाई सूरज की मानें तो आरोपी नीरज उसका दोस्त ही है। मामूली विवाद के बाद उसने सरबजीत पर चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिए और साथियों के साथ फरार हो गया।


घायल सरबजीत की चाखें सुनकर जब तक लोगों की भीड़ जमा हुई, हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो चुके थे। दूसरी ओर सरबजीत को साथियों ने तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर हालत में उसे एक अन्य निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इसके बाद वहां भी डॉक्टर्स ने बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। करीब ढाई बजे जब जौहल अस्पताल ले जाया जा रहा था तो गर्दन में करीब 2 इंच का गहरा घाव होने की वजह से घायल सरबजीत ने दम तोड़ दिया।


घटना के संबंध में रात में ही थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को सूचना दे दी गई थी। इस बारे में थाना प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि आधी रात के बाद लिंक रोड स्थित रविदास भवन में आयेाजित मेले में एक युवक के चाकू पर किरच से हमला करके उसे घायल कर दिए जाने की सूचना मिली थी। कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने इरादा-ए-कत्ल के केस को कत्ल के केस में तब्दील कर उसी हिसाब से कार्रवाई शुरू कर दी है।