राज्य की पुलिस को मिल सकता है नया चीफ

राज्य की पुलिस को मिल सकता है नया चीफ


DGP वीके सिंह का जाना तय





भोपाल / मौजूदा पुलिस महानिदेशक (DGP) वीके सिंह का हटना तय माना जा रहा है. कमलनाथ सरकार ने डीजीपी पद के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)के पैनल का नामंजूर कर दिया है. शुक्रवार को गृह विभाग के सचिव राकेश जैन ने यूपीएससी को एक पत्र लिखकर इसके संकेत दिए हैं. सरकार नए सिरे से नाम भेजने की तैयारी कर रही है. राजेंद्र कुमार नए डीजीपी हो सकते हैं।


गृह सचिव राजेश कुमार जैन ने भेजे पत्र में कहा है कि जौहरी की सहमति नहीं होने की सूचना बैठक से पहले 15 जुलाई 2019 और 30 जुलाई 2019 को दी गई थी. इसके बाद भी चयन सूची में जौहरी का नाम रखा गया जो आयोग के ही दिशा-निर्देश और प्रक्रिया के खिलाफ है. जिसे देखते हुए आयोग ने डीजीपी के लिए जिन नामों की सिफारिश की है, वह अस्वीकार है. सरकार ने UPSC के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुआ कहा कि चयन समिति की बैठक फिर से आयोजित की जानी चाहिए. राज्य सरकार इसके लिए नए नाम भेजेगी. खास बात यह है कि सरकार ने 13 नवंबर को आयोजित बैठक के दो दिन बाद ही जौहरी की सहमति नहीं होने पर सवाल उठाए थे. UPSC ने जो पैनल भेजा था, उसमें मौजूदा डीजीपी वीके सिंह, मैथलीशरण गुप्त और विवेक जौहरी के नाम शामिल थे।


सूत्रों की माने तो राजेंद्र कुमार नए डीजीपी बनाए जा सकते हैं. राजेंद्र कुमार फिलहाल हनीट्रैप मामले के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख हैं. सरकार उन्हें हनी ट्रैप एसआईटी से अलग करने की सूचना हाई कोर्ट हो देगी. सोमवार को है हाईकोर्ट में हनीट्रैप मामले की सुनवाई होनी है. संभावना है कि एसआईटी की जिम्मेवारी से मुक्त होने के बाद राजेंद्र कुमार की ताजपोशी हो सकती है।