पुरातत्व विभाग का नपा को नोटिस: खाली करो भवन

पुरातत्व विभाग का नपा को नोटिस: खाली करो भवन


स्वयं की 50 करोड की जमीन खुर्दबुर्द




शिवपुरी। खबर शिवपुरी नगर पालिका के आफिस आ रही हैं जहां वर्षो से पुरात्तव के भवन में चल रहे नगर पालिका के कार्यालय को खाली करने का नोटिस पुरात्तव विभाग दे चुका हैं नपा को यह भवन खाली करना पडेगा,बताया जा रहा हैं कि नपा को अपना भवन बनाने को जमीन नही मिल रही हैं,लेकिन नपा अपनी आधे करोड की भूमि को भूल गई ओर यह भूमि आज कागजो में हैं,लेकिन धरातल पर खुर्दबुर्द हो चुकी हैं। 

विकास प्राधिकरण शिवपुरी ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए साल 1995 में 9.41 हेक्टर लगभग 46 बीघा  जमीन पांच किसानों से खरीदी थी। जमीन के एजव में 14.34 लाख रुपए किसानों को दिए थे। लेकिन जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर शुरू करने की कार्रवाई से पहले ही विकास प्राधिकरण का विलय नगर पालिका में हो गया। इससे जमीन अधिपत्य में लेकर देखरेख की जिम्मेदारी नगरपालिका पर आ गई। 

तत्कालीन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। करीब 25 साल से जमीनों पर अवैध कब्जे हो गए। कुछ जमीनों की खरीद-फरोख्त भी हो गई। एक करोड़ प्रति बीघा के मान से उक्त जमीन की बाजार में 46 करोड़ रुपए कीमत आंकी जा रही है। अपनी बेशकीमती जमीन को अधिपत्य में लेना तो दूर अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। जबकि नपा अपने खुद के भवन के लिए जमीन तलाश रही है।


फर्जीवाड़ा : बिकने के बाद दूसरी दफा बेच दी सर्वे नंबर 769 की जमीन
हल्लू, हरिया कुशवाह ने 1995 में अपनी सर्वे नंबर 769 की 2.290 हेक्टेयर जमीन विकास प्राधिकरण को बेच दी थी। लेकिन उक्त जमीन दूसरी बार फिर बेच दी, दूसरी बार जिनि लोगों को बेची है उनमें अशफाक अहमद, राशिद खान, अतुल शर्मा, रघुवीर, मलखान, हरप्रसाद, शिवराम, नंदलाल, हरीशंकर सहित अन्य लोग शामिल बताए जाते हैं। बताया जाता है कि अगरइस मामले की जांच होने पर संबंधित तहसीलदार और पटवारी पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

वर्तमान स्थिति: राजस्व रिकार्ड में विकास प्राधिकरण का कब्जा
विकास प्राधिकरण के विलय होने पर नपा ने संबंधित जमीनों का नामांतरण नहीं कराया। सर्वे नंबर 767 व 792 जमीन नुजहत से खरीदी थी, उस पर राजस्व रिकार्ड में विकास प्राधिकरण शिवपुरी का कब्जा दर्शाया है। 
 

लेकिन मौके पर दूसरे लोग अधिपत्य जमाए बैठे हैं। कुछ यही हाल खालिद खान से खरीदी सर्वे नंबर 793 व 796 की जमीन का है, रिकार्ड में कब्जाधारी विकास प्राधिकरण है और धरातल पर जमीन विक्रेता के पास है। सर्वे नंबर 795 की जमीन पर काविज विकास प्राधिकरण दर्ज है।
 

 इस जमीन पर खुद का भवन बना सकती है नपा
उक्त 46 बीघा जमीन पर नपा खुद का भवन बना सकती है। क्योंकि पुरातत्व विभाग का भवन हर हाल में खाली करना है। वहीं उस क्षेत्र में नया कलेक्टोरेट भवन बनने जा रहा है। मेडिकल कॉलेज से लेकर पीएम आवास कॉलोनी व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भी बन चुकी है।  


पुरानी फाइल निकलवाकर कलेक्टर के संज्ञान में लाएंगे
इस बारे में हमें अधीनस्थों ने जानकारी नहीं दी है। पुरानी फाइल निकलवाकर कलेक्टर के संज्ञान में लाएंगे। जमीन को अपने अधिपत्य में लेकर जनहित में उपयोग में लाने का काम करेंगे। 
केके पटेरिया, सीएमओ, नगरपालिका, शिवपुरी

हां कुछ जगह अवैध मुरम खनन हुआ है: पटवारी
हमारे राजस्व रिकार्ड में उक्त सर्वे नंबरों की जमीन पर काबिज विकास प्राधिकरण शिवपुरी है। कुछ जगह अवैध मुरम खनन हुआ है। मौके पर कब्जों की स्थिति का पता लगाएंगे। दीपक धाकड़, पटवारी, हल्का नौहरीकलां तहसील





Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती
Image