पुलिस पर हमला करने वाले 60 हज़ार के इनामी तीन बदमाश,पुलिस एनकाउंटर में घायल

पुलिस पर हमला करने वाले 60 हज़ार के इनामी तीन बदमाश,पुलिस एनकाउंटर में घायल






उज्जैन/मध्यप्रदेश । प्रदेश सरकार के गुंडा मुक्त अभियान में आज भी पुलिस ने रासुका से छूटकर आया कुख्यात गुंडा मितेश उर्फ काऊ सहित करण और सोहन पटेल का एनकाउंटर करते हुए तीनो के पैर में गोली मार दी। उज्जैन जिले में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों का एनकाउंटर किया। उनके पैर में गोली मारी गयी। तीनों बदमाश इंदौर से कार से सड़क के रास्ते उज्जैन आ रहे थे।
बदमाशों पर पुलिस ने 60 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी थी। बदमाशों पर पुलिस वाहन पर फायरिंग करने का भी आरोप लग चुका है। वही उनके खिलाफ नीलगंगा थाने सहित अन्य स्थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं पुलिस ने लगातार बदमाशों को सुधारने का मौका दिया लेकिन वे लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे।


घटनाक्रम


एसएसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि रासूका से छूटकर आने के बाद लगातार तीन संगीन अपराध करने वाले तीन आरोपी इंदौर से उज्जैन आने वाले हैं। सूचना के बाद 45 जवानों की अलग-अलग टीम बनाई गई। रात साढ़े 12 बजे के करीक एक संदिग्ध कार इंदौर से तपोभूमि के रास्ते धरमबड़ाला से जवासिया जाने वाले रोड पर खड़ी दिखी। इस पर सभी टीमें अलर्ट हो गईं और एक टीम कार की आेर बढ़ी। पुलिस को देखते ही कार सवार एक बदमाश से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुन पास में बनी झोपड़ी से भी गोलियां चलनी शुरू हो गईं। पुलिस ने पहले उन्हें गिरफ्तारी के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें काऊ को हाथ में एक गोली लगी। कालू को एक पैर में दो गोली लगी और सोहन के भी पैर में भी दो गोलियां लगीं। पुलिस ने रात करीब डेढ़ बजे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची। अपराधियों को पकड़ने में कुछ पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई है।


पुलिस एनकाउंटर में घायल बदमाश

क्या था पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार,उज्जैन के सांवेर रोड माॅडल स्कूल के पीछे स्थित गांधी नगर निवासी नीतेश उर्फ काऊ 15 दिन पहले रासुका पूरी होने के बाद जेल से छूटकर आया है। 1 जनवरी को देर रात घर के बाहर उसका जन्मदिन मनाने के लिए साथी सोहन पटेल, अज्जू कालिया, राहुल मराठा समेत अन्य इकट्ठा हुए थे। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाले बिट्टू बसौड़ से आमना-सामना होने पर विवाद हो गया। दोनों तरफ से फायर किए गए। डायल-100 की टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश गाड़ी के कांच पर पथराव करते हुए भाग निकले। पुलिस ने बताया चाकू लगने से बिट्टू बसौड़ व किशोर वाल्मीकि घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे एसपी सचिन अतुलकर ने बताया दोनों ही पक्षों का आपराधिक रिकाॅर्ड है। पिछले दिनों गाड़ियां फोड़ने की घटना में नीतेश पर रासुका लगाई थी। पुलिस ने अपराधियों पर 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।


अपराधियों का आपराधिक इतिहास


काऊ : हत्या के प्रयास, बलवा सहित 7 मामले दर्ज हैं। रासुका में 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।


कालू : हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।


सोहन : अवैध शराब बेचता है। हत्या के प्रयास, बलवा समेत 34 मामले।