पुलिस ने फरियादी को थाने से धक्के मारकर भगाया

पुलिस ने फरियादी को थाने से धक्के मारकर भगाया


अंबेडकरनगर। इंसाफ के मंदिर कहे जाने वाले थानों से इंसाफ के पुजारी फरियादियों को धक्के मारकर भगा रहे हैं। ताजा मामला आलापुर थाने का है। जहाँ एक फरियादी चोर को पकड़ कर थाने ले पहुंचा तो पुलिस ने फरियादी को फटकार ही नही लगाई, बल्कि चोर को सुरक्षित घर छोड़कर आने का फरमान दे डाला।
आलापुर थाना क्षेत्र में गोविंद साहब के मेले का आयोजन हो रहा है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के किये नागरिक पुलिस के जवान भी तैनात किये गए हैं। उसके बाबजूद एक गरीब हथठेले वाले का खाद्य सामिग्री से लदा ठेला चोरी हो गया। हथठेला मालिक अकबरपुर निवासी संतोष पुत्र राधेश्याम किसी तरह चोर के ठिकाने तक पहुँच गया और चोर को रंगेहाथ दबोच लिया। संतोष चोर को पकड़कर थाने के पहुंचा। जहाँ पुलिस के इंसाफ का अजीबो गरीब चेहरा सामने आया।
पुलिस ने पहले पीड़ित संतोष की फरियाद सुनी और फिर उस पर गालियों की बौछार करके थाने से भगा दिया। पीड़ित जिस चोर को पकड़कर थाने आया था। पुलिस ने उसे सुरक्षित घर तक छोड़कर आने का पीड़ित को फरमान सुना दिया। आलापुर पुलिस की इस कार्य प्रणाली ने पूरे पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लगा दिया।