परिचित किशोरी के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया तो युवक को 30 मिनट तक निर्वस्त्र घुमाया

परिचित किशोरी के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया तो युवक को 30 मिनट तक निर्वस्त्र घुमाया


वीडियो वायरल किया


जयपुर / जवाहर नगर इलाके में शुक्रवार दोपहर शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। यहां एक युवक ने नाबालिग किशोरी के साथ टिक-टॉक पर वीडियो बनाया तो किशोरी के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा। इसके बाद आरोपी उसका वीडियो बनाते हुए जवाहर नगर मुख्य सड़क से घुमाते हुए उसके घर तक ले गए। इतना ही नहीं उसका वीडियो तक वायरल कर दिया गया।


केस: घटना के बाद लड़का डर के मारे घर में ही दुबका रहा। वीडियो वायरल हुआ तो अगले दिन शनिवार को पीड़ित परिवार वालों के साथ थाने में मामला दर्ज करवाने पहुंचा। किशोरी के भाई सहित तीन नामजद व अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट और मारपीट का केस करवाया। पीड़ितों का आरोप है कि उनके पीछे ही दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया। पीड़ित युवक पर भी एससी-एसटी और पॉक्सो में मामला दर्ज कराया गया है।


कहानी: पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक टीला नंबर 5 और किशोरी टीला नंबर 3 की रहने वाली है। जवाहर नगर में एक होटल में काम करने के दौरान दोनों की पहचान हुई। युवक का किशोरी के साथ एक वीडियो टिक-टॉक पर अपलोड मिलने पर किशोरी के भाई को गुस्सा आ गया। वह शुक्रवार को युवक को काम के बहाने टीला नंबर 3 स्थित खान पर ले गया और घटना को अंजाम दिया।


कार्रवाई: रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान थाने में हंगामा हुआ तो पुलिस ने दोनों पक्षों के 4 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। वहीं, मारपीट और निर्वस्त्र करने वाले दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया। मोबाइल से वीडियाे बनाने वाला आरोपी अब भी फरार है।


वीडियो सोशल मीडिया से अब तक नहीं हटा: हैरत की बात ये है कि पुलिस घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।


समाज का ये चेहरा हमें स्वीकार नहीं


4:06 मिनट का यह वीडियो तमाचा है हमारे समाज के इस चेहरे पर, युवक को निर्वस्त्र मेन रोड पर घुमाया जाता है। वीडियो में तमाशबीन लोग मुंह फेरते नजर आ रहे हैं। ठहाके-अट्‌टहास सुनाई दे रहे हैं, लेकिन इस बेशर्मी को रोकने की हिम्मत कोई नहीं दिखा रहा।


क्या समाज साइबर साइको हो रहा है?


ऑनलाइन बदला- युवक के प्रति नाबालिग किशोरी के भाई का गुस्सा जायज हो सकता है। लेकिन विरोध का ऐसा ऑनलाइन बदला ठीक नहीं। इसकी शिकायत पुलिस में की जा सकती थी। हमारा जश्न, हमारी खुशी, हमारा गुस्सा सब ऑनलाइन हो रहा है, जो समाज के साइबर साइको होने की निशानी है।


युवक माफी मांगता रहा, किसी ने क्यों नहीं सुनी?
वीडियो में दिख रहे युवक के एक पैर में चप्पल थी, बाकी पूरा शरीर निर्वस्त्र। गाली-गलौज करते युवकों का रेला उसके पीछे चल रहा था। आरोपी बार-बार यही कह रहे थे कि बहुत शौक है तेरे को वीडियो बनाने का। शर्मनाक पहलू यह था कि सड़क पर घुमाते वक्त वीडियो में ठहाकों की आवाज साफ सुनाई दे रही थी। लेकिन कोई इस गुंडागर्दी को रोकने की हिम्मत नहीं कर पाया। लोग पूछ रहे थे- क्या हुआ? आरोपी जवाब देते रहे कि कुछ नहीं। आरोपी यही बोलते नजर आए कि आज तुझे फेमस करते हैं।


परिवार की युवती बोली- ये ठीक नहीं, शर्म करो!
पूरे वीडियो में पीड़ित युवक मुंह छिपाता रहा। हर बार यही कहता रहा। माफ कर दो, अब टिक-टॉक पर वीडियाे नहीं बनाऊंगा। वीडियो के आखिरी के 22 सेकंड में एक युवती आरोपियों का विरोध करते दिख रही है। वह कह रही है कि शर्म करो! ये क्या तरीका है? बच्चे के साथ ऐसा क्यों कर रहे हो? इस पर आरोपी कहता है कि मैं बताता हूं तरीका। इतने में युवती पीड़ित को भगाकर घर ले जाती है। बताया जा रहा है कि युवती पीड़ित के परिवार की सदस्य है।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना