नरवर पुलिस ने किया नगर मे हुयी सनसनीखेज चोरियो का खुलासा, माल बरामद, चोरी की दो बाइक भी बरामद


नरवर पुलिस ने किया नगर मे हुयी सनसनीखेज चोरियो का खुलासा, माल बरामद, चोरी की दो बाइक भी बरामद







नरवर । आज दिनाँक 19.02.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश चन्देल के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गजेन्द्र कंवर व एसडीओपी करैरा श्री आत्माराम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरवर श्री रिपुदमनसिह राजावत को जरिये मुखविर सूचना मिली की एक व्यक्ति हाथ भट्टी की कच्ची शराब का परिवाहन मोटर साईकिल से करके ले जा रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराही बल को लेकर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर आरोपी की घेरा बंधी की तो एक व्यक्ति बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल से नीले रंग की जरीकेन लाते हुये दिखा जिसे हमराही बल की मदद से घेरकर पकड़ा उक्त आरोपी ने अपना नाम टिंकू उर्फ पुरुषोत्तम पुत्र मानसिह जाटव उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र. 15 सिकन्दरपुर नरवर का होना बताया उक्त आरोपी को मय हाथ भट्टी की 62 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफतार कर थाने लाया गया। तो आरोपी से अन्य अपराधो के वारे में भी पुछताछ की आरोपी ने पुछताछ में नरवर कस्बे में एकलेन्स स्कूल एवं लक्ष्य कालेज में हुई सनसनीखेज चोरियो की स्वीकारोक्ती करते हुये बताया की दोनो चोरिया मैने की है। तथा इन चोरियो का माल मैने अपने घर सिकन्दरपुर वार्ड क्र. 15

मे छुपाकर रखा है। आरोपी का मेमो लेकर घर की तलासी ली गयी तो दोनो चोरियो मे गया हुआ सामान आरोपी के घर से समक्ष पंचान बरामद किया गया। और थाने पर लाया गया। ज्ञात रहे की एक अन्य अपराध क्र. 35/2020 मे धारा 379 भादवि में चोरी हुई मोटर साईकिल को मुखबिर की सूचना पर से बाल अपचारी से जप्त कर गिरफतारी की गयी व बाल अपचारी को बाल न्यायालय शिवपुरी में प्रस्तुत किया गया।

चोरियो मे बरामद हुआ माल:-

एक मोटर सायकल सी.डी. डीलक्स हीरो कम्पनी की, एक मोटरसायकल बजाज कम्पनी की, 62 लीटर नीले जरीकेन में भरी कच्ची शराब, एक इनबर्टर, कम्पयूटर मोनीटर, एक एलईडी र्स्माट टीवी आदि बरामद किया।

इनका रहा सराहनीय कार्य:-

उक्त पूरी कार्रवाई का खुलासा करने में सर्वप्रथम थाना प्रभारी रिपुदमन सिह राजावत का सर्वाधिक योगदान रहा तथा उन्ही की दिनरात की मेहनत का नतीजा है आरोपीगण गिरफ्तार हुए क्योकि उनकी कार्यशैली के अनुसार वह हमेशा घटित अपराधों को चैलेंज के रूप में लेते है और मामले के ट्रेस होने तक लगे रहते है,  साथ ही उनके स्टाफ का भी सराहनीय योगदान रहा जिसमे उप निरीक्षक गण जे पी अहिरवार, उपेन्द्र दुवे, पुनीत वाजपेयी, मुरारीसिह यादव, अरविन्द सगर सहित मुजफ्फर अली, सोनेराम, वीरेन्द्रसिह, प्रशांत, सायल खान, अवधेश कुमार, महेन्द्र कुशवाह, धर्मेन्द्र कुशवाह, हनुमत आदि का योगदान सराहनीय रहा।