नहर निर्माण केभष्टाचार को भूले अब मूगं के लिए पानी लाने के लिए आन्दोलन की तैयारी 

नहर निर्माण केभष्टाचार को भूले अब मूगं के लिए पानी लाने के लिए आन्दोलन की तैयारी 


हरदा । नहर निर्माण के नाम सरकार को करोडो रूपये का चूना लगाया घाटिया निर्माण अवैध उत्खनन की शिकायत कलेक्टर कमिश्नर प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री तक को हुई लेकिन कारवाई तो दूर जाचं तक नही हुई कमलनाथ सरकार के मंत्री भी खबरो मे बने रहने के लिए घोषणवीर सबित हो रहे है हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पी सी शर्मा जब पहली बार होशंगाबाद ओर हरदा आये तो उनको सबसे ज्यादा शिकायत नहर मे घाटिया निर्माण की हुई उन्होंने मंच से बोला अब जनता ने कमीशनखोरी सरकार को हटा दिया ओर घाटिया निर्माण वालो से वसूली की जाएगी ओर भष्टाचार करने वाले जेल जाएगे लेकिन कहते है कि मंत्री जी ने सिफॅ वाहवाही लूटने के लिए ये शब्द कहे थे जिनका भुगतान जिला पंचायत व नगर पंचायत मे काग्रेस को भुगतना तय है हरदा होशंगाबाद के ठेकेदार से जब चचाॅ हुई तो कहने लगे कि पत्रकार जी आपने एक कहावत सुनी होगी कि हाथी के दांत खाने के अलग होते है ओर दिखाने के अलग होते है ऐसा ही इन मंत्रियो का है बमुश्किल सत्ता मिली हमारा कुछ नही होना वाला है ठेकेदार शब्द ही सवॅ शक्ति मान है लेकिन वे शब्द सही सबित हो रहे है हरदा ओर होशंगाबाद मे घाटिया नहर का मुद्दा खूब उठा मगर जनता हारी ओर ठेकेदार की जीत हुई अब हरदा जिले मे नहर लाइनिग का काम बाकी है जिसके चलते नहर के लाखो क्यंसेक पानी व्यॅध जाता है ओर किसान सोयाबीन से बबाॅद है इसलिए जब होशंगाबाद को सब जगह पानी दिया जा रहा तो किसान क्यो चुप रहेगा इसलिए अब हरदा का किसान आन्दोलन का निणॅय लेगा जो जिला प्रशासनके लिए चुनौती सबित होगी सीधे चक्काजाम पहला काम हो गया किसान आन्दोलन से प्रशासन सकते मे आ जाता है यह भी तय है हरदा जिलाधिकारी महोदय भी किसानो के हितैषी है इस ममाले मे शीघ्र प्रयास करेंगे ताकि आन्दोलन जैसी स्थिति नही बने क्योंकि हरदा का किसान एक फसल मे काफी नुकसान उठा चुका है 
लेकिन सत्ता बदली जरूर मगर सरकार घाटिया निर्माण पर अंकुश लगाने मे असहाय सिद्ध हो रही है इसका उदाहरण है कि सड़क सुधार के नाम लोक निर्माण विभाग ओर प्रधानमंत्री सडक योजना राष्ट्रीय राज मागॅ पर चला रहे घाटिया सुधार ओर साईड फ्लोरड मे चल रही धांधली जग जाहिर है हरदा जिला छोटा है मगर अनियमितता मे अब्बल सबित हो रहा है प्रभारी मंत्री से जनता की अपेक्षा थी मगर सब बौनी सबित हो रही है।