इछावर रविवार को इच्छावर के खेरी रोड खेल स्टेडियम में मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत इछावर शहर काजी बन्ने खा उर्फ अजीज खाँ ने इछावर के खेल स्टेडियम में इछावर जनपद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री निकाह सम्मेलन में 103 जोड़ो के निकाह कुबूल करवाएं इछावर जनपद पंचायत द्वारा आयोजित निकाह सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता इछावर जनपद अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा ने की विशेष अतिथि इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा काँग्रेस के अनीस अहमद कुरैशी पूर्व सरपंच अहमद भाई खेरी जिला काँग्रेस कमेटी के संतोष गुप्ता तहसीलदार आर.एस.मारावी इछावर जनपद पंचायत अधिकारी आयुसी गोयल इछावर थाना टीआई अरविंद कुमरे इछावर वेलफेयर मुस्लिम सोसयटी के सदस्यों सहित बडी संख्या मे नेतागण सहित आम लोग मोजूद थे ।
इस मौके पर बाजार वाली मस्जिद के मौलाना जनाब मोहम्मद तोफीक सा. ने निकाह पर रोशनी डाली और और निकाहा के बारे मे जानकारी प्रदान की वही एक मुस्लिम खवातीन रूखसाना बी जो इछावर की बहु भी है एवं बेटी भी ने अपनी तकरीर पेश की वही इछावर के खेल स्टेडियम में आयोजित निकाह आयोजन में शामिल हुए 103 जोड़ों को इछावर जनपद पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र भी शहर काजी बन्ने खाँ ने प्रदान किए वही कार्यक्रम का संचालन मो. परवेज खाँन ने किया ।इस अवसर पर हजारों की संख्या मे इंदौर भोपाल शाजापुर देवास सीहोर सहित केई जिलों के लोग शामिल हुये ।