मोटेरा स्टेडियम में अभी से 300 जवानों की तैनाती

मोटेरा स्टेडियम में अभी से 300 जवानों की तैनाती


24 से 28 फरवरी के बीच किसी भी दिन हो सकता है कार्यक्रम


अहमदाबाद / कैम छो ट्रंम्प’ की मेजबानी करने जा रहे नव-निर्मित सरदार पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। अभी से 300 पुलिस जवान और अधिकारी स्टेडियम में तैनात हैं। 24 से 28 फरवरी के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जोड़ी बहुप्रतीक्षित ‘कैम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद पहुंच सकती है। एनएसजी-एसपीजी की टीमें दोनों नेताओं के सुरक्षा कवच का हिस्सा होंगी। इस सप्ताह से इन एजेंसियों की टीमों के अहमदाबाद पहुंचने के आसार हैं।


‘कैम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए शहर-राज्य के बाहर से सुरक्षाबल-अधिकारी आएंगे। इनके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में होटलों की बुकिंग की जा रही है। यह जिम्मेदारी संबंधित थानों को सौंपी जा रही है। बता दें कि एफबीआई, एनएसजी, एसपीजी और गुजरात पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों के दस्ते सुरक्षा इंतजाम संभालने वाले हैं।


ट्रम्प-मोदी हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे मोटेरा


मोदी और ट्रम्प पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आएंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर से सीधे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। कार्यक्रम के बाद ट्रम्प हेलिकॉप्टर से सीधे एयरपोर्ट जाएंगे। संभवत: यहीं से अमेरिका के लिए रवाना होंगे।


गुजरात में ‘हाउडी मोदी’ जैसा ही नजारा
सितंबर 2019 में अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम में भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद थे। ‘कैम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय की मौजूदगी भारत की सशक्त छवि को मजबूत करने का काम करेगी।


करीब 2 घंटे का हो सकता है कार्यक्रम
मोदी-ट्रम्प के अहमदाबाद के कार्यक्रम की अवधि दो घंटे तक हो सकती है। इस दौरान पीने के पानी के अलावा किसी और खानपान की सहूलियत नहीं होगी। कार्यक्रम और संभावित स्थलों के मार्ग पर सुरक्षा कवायद के साथ रिहर्सल अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। दोनों नेताओं के काफिले और ट्रैफिक समेत जरूरी पहलुओं के आकलन के लिए फुल रिहर्सल होगी।