मोनिका और मीनाक्षी को मिलेंगे 8-8 गोल्ड , लड़कियों को मिलेंगे सबसे ज्यादा मेडल

मोनिका और मीनाक्षी को मिलेंगे 8-8 गोल्ड , लड़कियों को मिलेंगे सबसे ज्यादा मेडल


जबलपुर। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में इस बार भी लड़कियों ने गोल्ड पर कब्जा जमाया है। सर्वाधिक 8-8 गोल्ड मेडल मोनिका और मीनाक्षी के नाम हैं। इन्हें 20 मार्च को होने वाले 32वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों मेडल दिया जाएगा। ओवरऑल मेडल में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। इस तरह 52 मेडल लड़कियों को व 13 मेडल लड़कों को दिए जाने हैं।


दीक्षांत समारोह में 115 से ज्यादा मेडल बांटे जाएंगे। ज्यादातर मेडल दो या तीन बार एक ही छात्रों के हिस्से में आए हैं। सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल औषधि विज्ञान की छात्रा मोनिका अगलचा और मैथ्स विभाग की मीनाक्षी को 8-8 गोल्ड दिया जा रहा है। एक मेडल किसी को नहीं दिया जा रहा है, इसे अघोषित रखा गया है। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो.पीके सिंघल ने बताया कि गोल्ड मेडल की अंतिम सूची जारी हो चुकी है। इसके खिलाफ जो भी दावे-आपत्ति आईं थी उन्हें निराकृत कर दिया गया है। अब इसमें जो भी विद्यार्थी 15 मार्च तक पंजीयन करवाते हैं उन्हें दीक्षांत समारोह के दौरान मेडल प्रदान किया जाएगा।


राष्ट्रपति को न्योता देने पहुंचे दिल्ली-


कुलपति प्रो.कपिल देव मिश्र खुद दिल्ली में राजभवन दीक्षांत समारोह के लिए आंमत्रण देने पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन के निर्देश पर राष्ट्रपति को दीक्षांत कार्यक्रम के लिए शिष्टाचार के तहत आमंत्रण दिया। हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से पहले ही कार्यक्रम में आने की सहमति मिल चुकी है। इधर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की तरफ से भी दीक्षांत समारोह में आने की सहमति मिल चुकी है। प्रशासन की तरफ से पहले ही राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ,उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी को आमंत्रण दिया जा चुका है।